ETV Bharat / city

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में बोले वकील, 'सुशील कुमार कुख्यात अपराधी नहीं, वो सिर्फ हालात का शिकार है'

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने रेसलर सागर धनखड़ (sagar murder case) की हत्या मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) और साथी अजय की पुलिस हिरासत 9 दिन के लिए बढ़ा दी है.

sagar dhankar murder case sushil kumar
सुशील कुमार कुख्यात अपराधी नहीं, वो सिर्फ हालात का शिकार है
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:25 AM IST

चंडीगढ़: रेसलर सागर धनखड़ (sagar murder case) की हत्या मामले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (sushil kumar) और साथी अजय को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

'जांच में सहयोग नहीं कर रहा'

दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के वीडियो में सुशील की भूमिका साफ दिखाई दे रही है, लेकिन वह स्वीकार नहीं कर रहा है. जब उसे जांच के लिए हरिद्वार लेकर गए थे, तो वहां भी उसने सहयोग नहीं किया. उन्होंने कहा कि अभी तक डीवीआर बरामद नहीं हुआ है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण सबूत है और हमें बरामद करना है. श्रीवास्तव ने कहा कि सुशील बहुत ही चालाकी से उसे मिले हुए अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कॉल कर रहा था, ताकि वह सीडीआर से बच सके. ऐसी स्थिति में सुशील और उसके साथी अजय की हिरासत बढ़ाने की जरूरत है.

'सुशील कुमार कुख्यात अपराधी नहीं है'

सुशील कुमार की ओर से वकील प्रदीप राणा ने कहा कि इस मामले की शुरुआती जांच के समय से ही पुलिस ने असाधारण परिस्थितियां पैदा की हैं. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार कुख्यात अपराधी नहीं है. वह परिस्थितियों का शिकार है. उसने देश का मान न केवल एक बार बल्कि दो बार बढ़ाया है. सुशील कुमार को राजीव गांधी खेलरत्न अवार्ड और पद्मभूषण पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस उसकी निजी स्वतंत्रता का ख्याल नहीं रख रही है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा से लेकर दुनिया के वो 10 पहलवान जिन्होंने रखा अपराध की दुनिया में कदम, खानी पड़ी जेल की हवा

राणा ने कहा कि पिछले दस दिनों में दिल्ली पुलिस एक डंडा नहीं खोज सकी है. 11 आरोपियों में से 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उनमें कई को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. राणा ने कहा कि इस केस की जांच से जुड़े एक-एक घंटे का हिसाब दिल्ली पुलिस को देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया. कोर्ट पुलिस डायरी को देखे.

मोबाइल मिलेगा तो चार्जर खोजेगी दिल्ली पुलिस

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पहले हिरासत की मांग की अर्जी में जो दलीलें दी थी. वहीं दलीलें इस अर्जी में भी है. वे मोबाइल जब्त करने के लिए हरिद्वार गए थे. वे इसके लिए हरिद्वार, रुड़की और भठिंडा गए. एक दिन वे कहेंगे कि उन्हें मोबाइल फोन मिल गया, लेकिन उन्हें चार्जर बरामद करना है. उन्होंने कहा कि अगर सुशील कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है, तो उसे स्पेशल सेल दिया जाए.

ये भी पढ़िए: 30-35 गुंडे और पहलवान, हाथ में रिवॉल्वर और डंडे- देखिए सागर धनखड़ को पीटने का खौफनाक वीडियो

चंडीगढ़: रेसलर सागर धनखड़ (sagar murder case) की हत्या मामले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (sushil kumar) और साथी अजय को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

'जांच में सहयोग नहीं कर रहा'

दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के वीडियो में सुशील की भूमिका साफ दिखाई दे रही है, लेकिन वह स्वीकार नहीं कर रहा है. जब उसे जांच के लिए हरिद्वार लेकर गए थे, तो वहां भी उसने सहयोग नहीं किया. उन्होंने कहा कि अभी तक डीवीआर बरामद नहीं हुआ है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण सबूत है और हमें बरामद करना है. श्रीवास्तव ने कहा कि सुशील बहुत ही चालाकी से उसे मिले हुए अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कॉल कर रहा था, ताकि वह सीडीआर से बच सके. ऐसी स्थिति में सुशील और उसके साथी अजय की हिरासत बढ़ाने की जरूरत है.

'सुशील कुमार कुख्यात अपराधी नहीं है'

सुशील कुमार की ओर से वकील प्रदीप राणा ने कहा कि इस मामले की शुरुआती जांच के समय से ही पुलिस ने असाधारण परिस्थितियां पैदा की हैं. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार कुख्यात अपराधी नहीं है. वह परिस्थितियों का शिकार है. उसने देश का मान न केवल एक बार बल्कि दो बार बढ़ाया है. सुशील कुमार को राजीव गांधी खेलरत्न अवार्ड और पद्मभूषण पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस उसकी निजी स्वतंत्रता का ख्याल नहीं रख रही है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा से लेकर दुनिया के वो 10 पहलवान जिन्होंने रखा अपराध की दुनिया में कदम, खानी पड़ी जेल की हवा

राणा ने कहा कि पिछले दस दिनों में दिल्ली पुलिस एक डंडा नहीं खोज सकी है. 11 आरोपियों में से 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उनमें कई को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. राणा ने कहा कि इस केस की जांच से जुड़े एक-एक घंटे का हिसाब दिल्ली पुलिस को देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया. कोर्ट पुलिस डायरी को देखे.

मोबाइल मिलेगा तो चार्जर खोजेगी दिल्ली पुलिस

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पहले हिरासत की मांग की अर्जी में जो दलीलें दी थी. वहीं दलीलें इस अर्जी में भी है. वे मोबाइल जब्त करने के लिए हरिद्वार गए थे. वे इसके लिए हरिद्वार, रुड़की और भठिंडा गए. एक दिन वे कहेंगे कि उन्हें मोबाइल फोन मिल गया, लेकिन उन्हें चार्जर बरामद करना है. उन्होंने कहा कि अगर सुशील कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है, तो उसे स्पेशल सेल दिया जाए.

ये भी पढ़िए: 30-35 गुंडे और पहलवान, हाथ में रिवॉल्वर और डंडे- देखिए सागर धनखड़ को पीटने का खौफनाक वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.