चंडीगढ़: राज्य सरकार सरकारी डिपो के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक खाद्य वस्तुएं मुफ्त उपलब्ध करवाने जा रही है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में रह रहे बीपीएल, एपीएल, ओपीएच और एएवाई परिवारों को आवश्यक राशन उपलब्ध करवाने की तैयारी पूरी हो गई है और इन परिवारों को राशन देना शुरू हो गया है.
इसके साथ ही राज्य के लगभग 3 लाख 10 हजार पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये राहत राशि की दूसरी किस्त सोमवार यानी 6 अप्रैल को जमा करवा दी जाएगी. 1000 रुपये की राहत राशि की पहली किस्त इन श्रमिकों के खातों में बीते सप्ताह ही जमा करवा दी गई थी. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना में हरे राशन कार्ड धारक परिवारों को छोड़कर सभी तरह के राशन कार्ड वाले परिवारों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की अपील पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जलाए दीप
उन्होंने बताया कि बीपीएल और एएवाई परिवारों को 10 किलो आटा या गेहूं, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी और 2 लीटर वनस्पति तेल दिया जाएगा जबकि एपीएल और ओपीएच परिवारों को 1 किलो गेहूं या आटा, 1 किलो चीनी और 1 लीटर वनस्पति तेल दिया जाएगा. इस योजना के तहत इतना राशन इन परिवारों को दिया जा रहा है और इसकी अगली सप्लाई सभी परिवारों को 15 अप्रैल के आसपास की जाएगी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वे खाद्य और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के जरिये राज्य के सभी जिलों में 25 के करीब आवश्यक वस्तुओं के दामों की हर रोज समीक्षा कर रहे हैं. जिस भी जिले में किसी आवश्यक वस्तु की कमी होगी या दाम बढ़ेंगे, वहां उस वस्तु की सप्लाई और उपलब्धता तुरंत करवा दी जाएगी.
उन्होंने संतोष जताया कि फिलहाल हरियाणा में कहीं भी किसी वस्तु के दाम अप्रत्याशित रूप से नहीं बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास आवश्यक वस्तुओं की तीन महीने तक की सप्लाई के लायक भंडार है और लोगों को ना तो घबराने की आवश्यकता है ना ही किसी वस्तु की अनावश्यक ज्यादा खरीद करने की.
ये भी पढ़ें: पीएम की अपील पर पूरा देश एक, 9 बजे 9 मिनट तक जगमग हुआ पूरा प्रदेश!