चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए जिसमें राज्य में पेट्रोल के दाम बढ़ाना, बसों का किराया बढ़ाना, फल सब्जी महंगी होना, मुख्य फैसले थे. कांग्रेस ने इन फैसलों का पुरजोर विरोध किया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी व आर्थिक मंदी के चलते सरकारें राहत दे रही हैं, लेकिन हरियाणा की खट्टर सरकार ऐसी निर्दयी है कि रोज़ “जबरन दान” व “जबरन वसूली” में जुटी है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार द्वारा डीज़ल/पेट्रोल पर ₹1.10 प्रति लीटर का टैक्स/सेस बढ़ाना, बस का किराया 15 पैसा प्रति किलो मीटर बढ़ाना व फल/सब्ज़ी पर 1% मार्केट फ़ीस लगाना “जज़िया कर” से कम नहीं.
सुरजेवाला ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर खट्टर सरकार क्यों आप आमजनमानस की कमर तोड़ रहे हो ? ये जजिया कर बंद कीजिए और कोरोना वायरस की महामारी में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अढ़ाई करोड़ लोगों पर जुल्म बंद कीजिए. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि भाजपा-जजपा सरकार इन फैसलों को तुरंत वापस लें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से सामने आए कोरोना के 28 नए मामले, झज्जर से 18 केसों की पुष्टि
प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा हाल ही में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले का विपक्ष पुरजोर विरोध कर रहा है. इनमें पेट्रोल, डीजल पर सेस बढ़ना, बसों को किराया बढ़ना, फल सब्जी की मार्केट फीस में बढ़ोतरी मुख्य फैसलें हैं. विपक्ष इन फैसलों को लेकर विरोध कर रहा है और इन्हें वापस लेने की भी मांग कर रहा है.