चंडीगढ़: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम (Weather in Haryana) सुहावना बना हुआ है. बुधवार सुबह चंडीगढ़ में अचानक बारिश (Rain in Chandigarh) शुरू हो गई. जिससे शहर का मौसम खुशनुमा हो गया. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. चंडीगढ़ शहर (Chandigarh city) का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में गिरावट के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में केवल 1 डिग्री का अंतर रह गया.
इससे पहले दिल्ली में बारिश (Rain in Delhi) से 18 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया. दिल्ली में सुहावने मौसम का असर हरियाणा और चंडीगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश (Rain in Haryana) की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और राजौंद और असंध में बारिश की संभावना जताई है.
इससे पहले मंगलवार को चंडीगढ़ में पूरा दिन बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई थी. मंगलवार और बुधवार सुबह को हल्की बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन बुधवार अल सुबह तेज बारिश शुरू हो गई. इस बार इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से भी चेतावनी जारी की गई थी.
ये भी पढ़ें- Haryana Rain Update 28 July: मौसम विभाग ने हरियाणा में जारी की कड़ी चेतावनी, इन जिलों में औरेंज अलर्ट
बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल ही रही है. यह बारिश किसानों के लिए भी राहत लेकर आई है, क्योंकि यह बारिश फसलों के लिए बेहद जरूरी है. खासकर धान की फसल को इससे काफी फायदा होगा. हालांकि सब्जियां उगाने वाले किसानों के लिए ज्यादा बारिश चिंता का विषय बन सकती है.
आने वाले दिनों की बात करें तो वीरवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक चंडीगढ़ में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा हल्की बारिश की उम्मीद भी की जा रही है, जबकि मौसम सुहावना बना रहेगा. आने वाले दिनों में चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के बीच बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- Gurugram waterlogging: चंद घंटों की बारिश में जाम हुआ गुरुग्राम, कई इलाके जलमग्न