चंडीगढ़: हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया (Rain In Chandigarh) है. लोगों ने आज उमस और गर्मी से राहत की सांस ली है. आज सुबह से ही शहर में मौसम में बदलाव देखने को मिला पहले काले बादल छाए और जिसके बाद बारिश की बूंदों ने मौसम को सुहाना कर दिया. चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में बारिश का दौर शुरू (Rain In Haryana) हुआ.
मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 30 से 2 जुलाई तक प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है. विभाग की तरफ से 2 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आ सकती (Weather Update of Haryana) है. शहर में हुई तेज बारिश की वजह से सड़कों पर भी कई जगह पानी भर गया है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक पंचकूला से मऊ जाने वाली सड़क पर लैंडस्लाइड की वजह से यातायात बंद हो (Haryana weather update) गया. वहीं लोक निर्माण विभाग सड़क को खोलने के कार्य में जुटा हुआ है. विभाग ने 30 जून को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक तापमान में 6 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update of Haryana: हरियाणा में करवट बदलेगा मौसम, 2 जुलाई तक बारिश के आसार