चंडीगढ़ः शहर में पानी के बिलों को नगर निगम द्वारा बढ़ाए जाने को लेकर लोगों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. मंगलवार को सेक्टर-17 के पुल के पास पेंडु (गांवों) संघर्ष कमेटी चंडीगढ़ के 23 गांवों के लोगों की ओर से पानी के रेट बढ़ाने को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गांवों के उम्र-दराज लोग अपने हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे थे. गांव की महिलाएं भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.
ये भी पढ़ेंः छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला, कॉलोनाइजर्स से नहीं वसूले गए 15216 करोड़- कैग
कमेटी के जनरल सेक्रेटरी गुरप्रीत सिंह सोमल ने कहा कि नगर निगम की ओर से एकाएक पानी के बिलों में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा निगम की ओर से सीवरेज सैस भी लिया जा रहा है. जिसे वापस करने के लिए आज धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में चंडीगढ़ के आसपास के 23 गांवों के लोगों सहित शहर के काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: शहरों में खेती वाली जमीन पर नहीं लगेगी प्रॉपर्टी टैक्स
कमेटी के प्रधान दलजीत सिंह पलसौरा ने कहा कि निगम की ओर से जिस तरह से पीने के पानी का बिलों को बढ़ाया गया है,ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि नगर निगम को बढ़ाए गए बिलों को तुरंत वापस लेना जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः हिसार के अग्रोहा में भयंकर सड़क हादसा: 3 लोगों की मौत, 11 घायल
चंडीगढ़ कांग्रेस के नेताओं नेताओं ने भी बीजेपी पार्षदों के घरों के बाहर गुलाब का फूल और मेमोरेंडम देक विरोध जताया गया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक निगम में बैठे भाजपा के मेयर और पार्षद पानी के बिलों को कम नहीं करते उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के कारण पुलिस को उन्हें तितर बितर करने के लिए कई बार पानी की बौछार करनी पड़ी. इसके बावजूद उनका प्रदर्शन भाजपा पार्षद के घरों के सामने जारी रहा.