चंडीगढ़ः देशभर में कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है और हरियाणा में भी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रहा है जिसको लेकर सरकार रोजाना नए-नए नियम बना रही है. जैसे ताजा फैसले में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक हरियाणा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी तरीके से 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने का फैसला भी सरकार ने लिया था लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार का ये फैसला मानने से इनकार कर दिया. नतीजा ये हुआ कि आज प्रदेशभर के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल खुले रहे.
सिरसा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रदर्शन
हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 सुरक्षा मानकों के तहत 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने के मौखिक आदेश के खिलाफ सिरसा जिले के स्कूल संचालक बिफर गए और उन्होंने फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के तत्वाधान में प्रदर्शन किया.
फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा के ब्लॉक प्रधान विक्रमजीत ने कहा कि हरियाणा सरकार का आदेश वर्तमान शिक्षा स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. लगभग 1 साल के बाद अब जाकर बड़ी आशा के साथ हमने स्कूल शुरू किए हैं, लेकिन बिना किसी चर्चा के प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्कूल बंद करने को लेकर कहना लोकतांत्रिक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन्हें मिलेगी छूट
पूरे प्रदेश में खुले रहे प्राइवेट स्कूल
सिरसा की ही तरह लगभग पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूल खुले रहे. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जगह-जगह मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कारण खराब स्थिति नहीं है. सरकार ग्राउंड की हकीकत ना देखकर एसी में बैठकर फैसले ले रही है. इससे ना सिर्फ स्कूलों का बल्कि बच्चों का भी नुकसान है. प्राइवेट स्कूलों ने ये मांग की है कि सरकार स्कूलों को खुला रखे.
ये भी पढ़ेंः सीएम के आदेश को ताक पर रख इस जिले में निजी स्कूल लगा रहे कक्षाएं, प्रशासन ने की छापेमारी
30 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने के निर्देश
हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में 8वीं तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद सोमवार को प्राइवेट स्कूल खोले गए. जिसके लिए हरियाणा की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पहले ही कह चुकी थी.
ये भी पढ़ेंः हिसार में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने एडीसी को सौंपी बसों की चाबी, प्रशासन को दी ये चेतावनी
हरियाणा में अब नाइट कर्फ्यू भी लगा
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. आज रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. राज्य में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी.
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा 1,132 कोरोना केस अकेले गुरुग्राम से दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 472 फरीदाबाद, 327 करनाल, 145 कुरुक्षेत्र, 64 जींद, 180 हिसार और 113 कोरोना मरीज अंबाला से सामने आए हैं. हालांकि राहत की बाद ये है कि सोमवार को प्रदेश से 2,298 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रिकवरी रेट घटकर 91.96 फीसदी पर पहुंच गया है.