ETV Bharat / city

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए हरियाणा में 88 विधायकों ने डाला वोट, नैना चौटाला नहीं कर पाईं मतदान

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 5:35 PM IST

presidential election 2022
राष्ट्रपति चुनाव 2022

15:58 July 18

चंडीगढ़: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election 2022) के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. हरियाणा विधानसभा में प्रदेश के 88 विधायकों ने मतदान किया है.

हरियाणा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में बने मतदान केंद्र में सभी विधायकों ने अपना वोट डाल दिया है. यहां 88 विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जेजेपी विधायक नैना चौटाला विदेश में होने के चलते मतदान नहीं कर पाई हैं. वहीं, 1 विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली संसद भवन में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटों की मतगणना 21 जुलाई को होगी.

हरियाणा के विधायकों और सांसदों की वोट वैल्यू: राष्ट्रपति चुनाव में देश के हर राज्य की आबादी के आधार पर वहां के विधायकों और सांसदों के वोट की वैल्यू तय होती है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 1971 की जनगणना के तहत ही चुनाव हो रहा है. यानी 1971 की जनसंख्या को आधार मानकर ही विधायक और सांसदों के वोटों की वैल्यू तय की गई है. इसके हिसाब से हरियाणा में एक विधायक की वोट की वैल्यू 112 और एक सांसद की वोट की कीमत 708 है. इस हिसाब से विधायकों की वोटों की गणना 112 और सांसदों के वोटों की गणना 708 मतों के तहत ही की जाएगी.


14:06 July 18

हरियाणा के मनोहरलाल खट्टर ने किया मतदान.

मनोहरलाल खट्टर ने किया मतदान.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हरियाणा में मतदान जारी है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हरियाणा में सुचारू रूप से वोटिंग जारी है.

13:26 July 18

ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेंगी द्रौपदी मुर्मू: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला. (वीडियो)

हरियाणा में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान जारी है. वहीं, चंडीगढ़ में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक मतों से देश की राष्ट्रपति बनेंगी. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू कमेरे वर्ग की आवाज को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार देश को और गौरवान्वित करने का काम करेंगी. वहीं, यशवंत सिन्हा के अंतरआत्मा वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो एक जगह पर रहे, वो व्यक्ति अंतरआत्मा की बात करे तो बेहतर है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में बहुत सारे लोग द्रौपदी मुर्मू को वोट करना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेसी अंतरआत्मा की आवाज सुनें. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू से बेहतर उम्मीदवार कोई नहीं है.

13:18 July 18

कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश भर में स्थिति एकतरफा.

हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल. (वीडियो)

हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश भर में स्थिति एकतरफा है. उन्होंने कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी के समर्थन में देश भर में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां सामने आई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू की जीत सुनिश्चित है.

11:23 July 18

दोपहर 1 बजे के बाद कांग्रेस विधायक करेंगे मतदान.

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोपहर 1 बजे के बाद कांग्रेस विधायक वोटिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि दोपहर 1 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक के बाद सभी कांग्रेस विधायक मतदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: Presidential Election 2022: वोटिंग की प्रक्रिया जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान

11:15 July 18

बीजेपी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सबसे पहले किया मतदान.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. बीजेपी के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सबसे पहले मतदान किया.

10:07 July 18

हरियाणा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब विधानसभा में बने मतदान केंद्र (presidential election 2022) में दोनों प्रदेश के विधायक मतदान कर रहे हैं. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. हरियाणा विधानसभा में बने मतदान केंद्र में 89 विधायक मतदान करेंगे. वहीं, पंजाब के सभी 117 विधायक विधान सभा मे मतदान करेंगे.

हरियाणा की बात की जाए तो यहां 90 विधायक (presidential election 2022 in haryana) हैं. 10 लोकसभा के सदस्य और पांच राज्यसभा के सदस्य हैं. लोकसभा के सभी 10 सांसद बीजेपी के हैं और राज्यसभा के पांच में से 3 बीजेपी के हैं और एक निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा भी बीजेपी खेमे के माने जाते हैं. हाल में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुने गये कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी ने समर्थन दिया था. वहीं एक राज्यसभा सांसद कांग्रेस पार्टी का है. जहां तक विधायकों की बात है तो इन विधायकों में 40 बीजेपी, 10 जेजेपी, सात निर्दलीय, एक आईएनएलडी, एक हरियाणा लोकहित कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के 31 विधायक हैं.

15:58 July 18

चंडीगढ़: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election 2022) के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. हरियाणा विधानसभा में प्रदेश के 88 विधायकों ने मतदान किया है.

हरियाणा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में बने मतदान केंद्र में सभी विधायकों ने अपना वोट डाल दिया है. यहां 88 विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जेजेपी विधायक नैना चौटाला विदेश में होने के चलते मतदान नहीं कर पाई हैं. वहीं, 1 विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली संसद भवन में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटों की मतगणना 21 जुलाई को होगी.

हरियाणा के विधायकों और सांसदों की वोट वैल्यू: राष्ट्रपति चुनाव में देश के हर राज्य की आबादी के आधार पर वहां के विधायकों और सांसदों के वोट की वैल्यू तय होती है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 1971 की जनगणना के तहत ही चुनाव हो रहा है. यानी 1971 की जनसंख्या को आधार मानकर ही विधायक और सांसदों के वोटों की वैल्यू तय की गई है. इसके हिसाब से हरियाणा में एक विधायक की वोट की वैल्यू 112 और एक सांसद की वोट की कीमत 708 है. इस हिसाब से विधायकों की वोटों की गणना 112 और सांसदों के वोटों की गणना 708 मतों के तहत ही की जाएगी.


14:06 July 18

हरियाणा के मनोहरलाल खट्टर ने किया मतदान.

मनोहरलाल खट्टर ने किया मतदान.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हरियाणा में मतदान जारी है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हरियाणा में सुचारू रूप से वोटिंग जारी है.

13:26 July 18

ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेंगी द्रौपदी मुर्मू: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला. (वीडियो)

हरियाणा में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान जारी है. वहीं, चंडीगढ़ में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा कि द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक मतों से देश की राष्ट्रपति बनेंगी. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू कमेरे वर्ग की आवाज को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार देश को और गौरवान्वित करने का काम करेंगी. वहीं, यशवंत सिन्हा के अंतरआत्मा वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो एक जगह पर रहे, वो व्यक्ति अंतरआत्मा की बात करे तो बेहतर है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में बहुत सारे लोग द्रौपदी मुर्मू को वोट करना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेसी अंतरआत्मा की आवाज सुनें. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू से बेहतर उम्मीदवार कोई नहीं है.

13:18 July 18

कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश भर में स्थिति एकतरफा.

हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल. (वीडियो)

हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश भर में स्थिति एकतरफा है. उन्होंने कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी के समर्थन में देश भर में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां सामने आई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू की जीत सुनिश्चित है.

11:23 July 18

दोपहर 1 बजे के बाद कांग्रेस विधायक करेंगे मतदान.

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोपहर 1 बजे के बाद कांग्रेस विधायक वोटिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि दोपहर 1 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक के बाद सभी कांग्रेस विधायक मतदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: Presidential Election 2022: वोटिंग की प्रक्रिया जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान

11:15 July 18

बीजेपी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सबसे पहले किया मतदान.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. बीजेपी के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने सबसे पहले मतदान किया.

10:07 July 18

हरियाणा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब विधानसभा में बने मतदान केंद्र (presidential election 2022) में दोनों प्रदेश के विधायक मतदान कर रहे हैं. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. हरियाणा विधानसभा में बने मतदान केंद्र में 89 विधायक मतदान करेंगे. वहीं, पंजाब के सभी 117 विधायक विधान सभा मे मतदान करेंगे.

हरियाणा की बात की जाए तो यहां 90 विधायक (presidential election 2022 in haryana) हैं. 10 लोकसभा के सदस्य और पांच राज्यसभा के सदस्य हैं. लोकसभा के सभी 10 सांसद बीजेपी के हैं और राज्यसभा के पांच में से 3 बीजेपी के हैं और एक निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा भी बीजेपी खेमे के माने जाते हैं. हाल में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुने गये कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी ने समर्थन दिया था. वहीं एक राज्यसभा सांसद कांग्रेस पार्टी का है. जहां तक विधायकों की बात है तो इन विधायकों में 40 बीजेपी, 10 जेजेपी, सात निर्दलीय, एक आईएनएलडी, एक हरियाणा लोकहित कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के 31 विधायक हैं.

Last Updated : Jul 18, 2022, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.