हरियाणा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में बने मतदान केंद्र में सभी विधायकों ने अपना वोट डाल दिया है. यहां 88 विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जेजेपी विधायक नैना चौटाला विदेश में होने के चलते मतदान नहीं कर पाई हैं. वहीं, 1 विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली संसद भवन में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटों की मतगणना 21 जुलाई को होगी.
हरियाणा के विधायकों और सांसदों की वोट वैल्यू: राष्ट्रपति चुनाव में देश के हर राज्य की आबादी के आधार पर वहां के विधायकों और सांसदों के वोट की वैल्यू तय होती है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 1971 की जनगणना के तहत ही चुनाव हो रहा है. यानी 1971 की जनसंख्या को आधार मानकर ही विधायक और सांसदों के वोटों की वैल्यू तय की गई है. इसके हिसाब से हरियाणा में एक विधायक की वोट की वैल्यू 112 और एक सांसद की वोट की कीमत 708 है. इस हिसाब से विधायकों की वोटों की गणना 112 और सांसदों के वोटों की गणना 708 मतों के तहत ही की जाएगी.