चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में विशेषकर महिलाओं को मतदान के प्रति उत्साहित करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार पिंक बूथ तथा मॉडल बूथ बनाए हैं. अब पिंक बूथ को सखी बूथ का नाम दिया गया है.
पिंक बूथ की खास बातें-
- पिंक बूथों को टेंट लगाकर सजाया जाएगा.
- इन बूथों पर मतदान के लिए आने वाली महिलाओं को प्रतिक्षा करने की बजाय बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगी.
- महिलाओं के साथ आने वाले छोटे बच्चों के खेलने की व्यवस्था होगी.
- इन बूथों पर महिला कर्मचारी ही तैनात होंगी.
- पुलिस कर्मी भी महिलाएं ही होंगी.