चंडीगढ़: इस समय दुनिया का हर देश प्लास्टिक को कम करने की मुहिम में लगा हुआ है क्योंकि प्लास्टिक को कम करके ही पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है. प्लास्टिक के निस्तारण के लिए अलग-अलग तकनीकों का भी सहारा लिया जा रहा है.
चंडीगढ़ में भी आधुनिक तकनीक का एक ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है. चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में एक प्लास्टिक बोतल क्रेशर मशीन लगाई है जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है. यह मशीन ना सिर्फ प्लास्टिक की बोतलों को प्रोसेस करने में मदद करती है बल्कि मशीन को इस्तेमाल करने वाले लोगों को डिस्काउंट कूपन भी दिया जाता है.
ये मशीन चंडीगढ़ सेक्टर-17 के शॉपिंग प्लाजा में लगाई गई है जहां पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और यहां पर हर रोज प्लास्टिक की पानी की सैकड़ों बोतलों का इस्तेमाल भी किया जाता है. इसलिए यहां पर यह मशीन लगाई गई है.
ये भी पढ़िए- जींद: स्वास्थ्य विभाग ने मारी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर रेड, मामला किया दर्ज
इस मशीन में बोतल डालने के लिए एक होल बनाया गया है. जहां पर प्लास्टिक की बोतलों को डाला जाता है. साथ ही इस पर एक कंप्यूटर स्क्रीन भी लगाई गई है जहां से लोग इसे संचालित कर सकते हैं.
इस मशीन की खास बात ये भी है कि यह मशीन एक बोतल को क्रश करने में सिर्फ 20 सेकेंड का समय लेती है और इसके बाद लोगों को डिस्काउंट कूपन भी देती है. इस मशीन में सेक्टर-17 में बनें कई शोरूम्स के नाम आते हैं जिनमें से लोग अपनी मर्जी से डिस्काउंट कूपन चुन सकते हैं.
लोग इस मशीन पर अपनी मनपसंद के शोरूम का डिस्काउंट कूपन प्राप्त कर सकते हैं. हमने इस बारे में लोगों से बात की तो उनका कहना था कि ये मशीन प्लास्टिक को कम करने के लिए एक बहुत अच्छी पहल है. उनका कहना था कि यह मशीन प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल करने में सहायता कर रही है और साथ ही इस्तेमाल करने वालों को डिस्काउंट कूपन भी मिल रहे हैं.
लोग इस मशीन को खुश होकर इस्तेमाल कर रहे हैं और यह मशीन पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन लोगों का यह भी कहना था कि इस मशीन को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. कोई भी व्यक्ति इस मशीन को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. यह एक बहुत अच्छा आइडिया है जिससे लोग अपने आप ही इस मशीन को इस्तेमाल करने चले आ रहे हैं.
ये भी पढ़िए: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : 100 युवाओं संग मिसाल कायम कर रहीं हरियाणा की ऋतु