चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेश में कैंसर और एड्स के पीड़ित मरीजों के लिए मासिक पेंशन की शुरुआत करने जा रही है. सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की तरफ से कैंसर और एड्स ग्रस्त को पेंशन देने को लेकर फाइल भी चला दी गई है.
सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इस पर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा. वहीं गत दिनों सामने आए फर्जी पेंशन लाभार्थियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हरियाणा में करीब 1600 फर्जी लाभार्थियों से रिकवरी का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. विभाग की तरफ से फर्जी तरीके से गलत जानकारी देकर पेंशन लेने वाले लाभार्थियों पर विभाग की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन आधी पेंशन काट कर रिकवरी की जाएगी.
हरियाणा में वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन की तर्ज पर 2250 रुपये मासिक एड्स और कैंसर से ग्रस्त मरीजों को देने का सरकार की तरफ से जल्द फैसला लिया जाएगा. एचआईवी और कैंसर ग्रस्त व्यक्तियों को पेंशन देने के प्रस्ताव की योजना सरकार बना रही है. इसके लिए प्रस्ताव सरकार ने बनाया है. हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि ऐसे व्यक्तियों को बिना किसी उम्र की शर्त के पेंशन दी जाएगी इसको लेकर फाइल चला दी गई है. इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
वहीं सामाजिक पेंशन के फर्जी लाभार्थियों पर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओपी यादव ने बताया कि सर्वे के अंदर गलत पेंशन पाई गई थी उनको पेंशन की सूची से बाहर किया गया है. यादव ने कहा कि करीब 16 ऐसे लाभार्थी थे जिनकी पेंशन काटी गई है. उन्होंने कहा कि इस की रिकवरी भी उन पेंशन धारकों से की जाएगी. फिलहाल कोई कार्रवाई उनके खिलाफ नहीं की जा रही है लेकिन आधी पेंशन काटकर रिकवरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई बार गलत तथ्य पेश करके या अपनी आय को छुपाकर लोग पेंशन लेना शुरू कर देते हैं.
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से जल्द ही एचआईवी और कैंसर पीड़ितों को पेंशन देने की शुरुआत की जाएगी. सरकार की तरफ से ये फैसला लेने के बाद प्रदेश में हजारों एचआईवी और कैंसर पीड़ितों को मासिक पेंशन से बड़ी राहत मिलेगी.
फिलहाल प्रदेश में सरकार की तरफ से करीब 52 वर्गों को पेंशन दी जाती है जिसमें विधवा, विकलांग, वृद्ध , बोनो, तेजाब पीड़ित, कश्मीर से आए बेघर लोगों समेत कई वर्गों को सरकार की तरफ से सामाजिक पेंशन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ीः सड़क पर भरा सीवर का गंदा पानी, ग्रामीण परेशान