चंडीगढ़: प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए खनन एवं भूगर्भ विभाग जल्द ही आउटसोर्सिंग के आधार पर 32 इंस्पेक्टरों की भर्ती करने जा रहा है. जिनको प्रति माह 35 हजार मेहनताना सरकार की ओर से दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में विभाग में 61 इंस्पेक्टरों की सीटें खाली चली आ रही हैं.
खनन एवं भूगर्भ मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस भर्ती के बाद अवैध खनन और माइनिंग पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस तरह के किसी भी अवैध काम को रोकने के लिए सरकार पहले ही ड्रोन खरीदने का खाका तैयार कर चुकी है. शर्मा ने बताया कि खान एवं भूविज्ञान विभाग में माइनिंग आर्ट्स के 111 पदों पर जल्द ही भूतपूर्व सैनिक भर्ती किए जाएंगे.
बता दें कि प्रदेशभर में अवैध खनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध खनन को रोकने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसको देखते हुए ही खनन एवं भूगर्भ विभाग जल्द ही आउटसोर्सिंग के आधार पर 32 इंस्पेक्टरों की भर्ती करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी में मतभेद! ये तूल देने वाला विषय नहीं- सीएम