दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव में एडीए की मिली जीत और दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दी. साथ ही केन्दीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से भी ओमप्रकाश धनखड़ ने मुलाकत कर दिवाली की शुभकामनाएं दी.
आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल की. एनडीए की बात करें तो कुल 125 सीटों में भाजपा को 75, जदयू को 43 सीटें मिली. बीजेपी ने बिहार में इस बार के चुनाव में जदयू को भी पीछा छोड़ दिया. जदयू को महज 43 सीटें ही मिल पाई.
-
बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न प्रदेशों के उपचुनावों में @BJP4India की प्रचंड जीत व दीपावली के अवसर पर माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी व आदरणीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री @nstomar जी के आवास पर उनसे भेंट कर बधाई दी। pic.twitter.com/gTsyzJRduA
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) November 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न प्रदेशों के उपचुनावों में @BJP4India की प्रचंड जीत व दीपावली के अवसर पर माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी व आदरणीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री @nstomar जी के आवास पर उनसे भेंट कर बधाई दी। pic.twitter.com/gTsyzJRduA
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) November 11, 2020बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न प्रदेशों के उपचुनावों में @BJP4India की प्रचंड जीत व दीपावली के अवसर पर माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी व आदरणीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री @nstomar जी के आवास पर उनसे भेंट कर बधाई दी। pic.twitter.com/gTsyzJRduA
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) November 11, 2020
ये भी पढ़ें:CM ने जीत पर इंदुराज को दी बधाई, बोले- जेजेपी के वोट ट्रांसफर होते तो हम जीतते
बीजेपी को लगभग सभी राज्य के उपचुनावों में जीत मिली. वहीं हरियाणा के बरोदा सीट पर हार का सामना करना पड़ा. बरोदा सीट से बीजेपी-जेजेपी के सांझा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को कांग्रेस के इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. वहीं इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व पहले से बरकरार है.