चंडीगढ़: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 550 पार कर चुकी हैं. वहीं चंडीगढ़ में भी कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मराजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहें हैं.
वहीं बुधवार को भी चंड़ीगढ़ से 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं. जिनमें से 4 कोरोना संक्रमित मरीज चंडीगढ़ के बपूधाम से और 1 सेक्टर 56 का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं जिसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
पिछले एक हफ्ते से आए दिन 8 से 10 केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी चंडीगढ़ में 13 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 10 केस अकेले बापूधाम कॉलोनी से हैं. इनमें से 6 लोग एक ही परिवार से हैं. बापूधाम से सामने आए मरीजों में एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है. वहीं बुधवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 120 हो गई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके
चंडीगढ़ में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. अभी तक चंडीगढ़ में 1700 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से ज्यादातर लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं कुछ सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.बता दें कि चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. जो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं.