ETV Bharat / city

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 27 दिसंबर को होगी वोटिंग

Municipal elections in Haryana announced
हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की घोषणा
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 2:04 PM IST

12:34 December 03

पंचकूला, सोनीपत और अंबाला नगर निगम के लिए होगा चुनाव

चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दिलीप सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयुक्त के मुताबिक प्रदेश में 27 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि 30 दिसंबर को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे.

डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि आज से आचार संहिता लग गई है. प्रदेश में तीन जगह सोनीपत, पंचकूला और अंबाला में नगर निगम के चुनाव होंगे. शुक्रवार से डीसी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. जिसके मुताबिक 11 से 16 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 17 को स्क्रूटनी और 18 दिसंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक रखा गया है.

इन चुनावों की खास बात ये है कि इस बार जिले का एरिया नहीं बल्कि म्युनिसपल्टी का एरिया ही दायरा माना जाएगा. साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी लगाई जाएगी. खर्च के ब्यौरे के लिए वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी. वहीं सुरक्षा व निष्पक्ष चुनाव के लिए एक पुलिस अधिकारी को ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. 

वहीं पिछले चुनाव का ब्यौरा नहीं देने वाले 122 लोगों को डिस्क्वालिफाई किया गया है. वहीं मेयर चुनाव के लिए खर्च की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 22 लाख की गई है. मेंबर्स के लिए 5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख 50 हजार रुपये खर्च सीमा रखी गई है. 

इसके अलावा रेवाड़ी नगर परिषद में भी चुनाव होंगे. सांपला (रोहतक), उकलाना (हिसार) और धारूहेड़ा (रेवाड़ी) में उपचुनाव होंगे. 

डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन को हमने पूरी तरह से स्वीकार किया है. डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक बूथ पर 1500 की वोटर संख्या होती थी, जिसे अब कम करके 1000 किया गया है. हर वोटर को फेस मास्क लगाकर आना होगा, बिना मास्क होने पर हमारी तरफ से मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा. किसी वोटर को बुखार होने या कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में व्यक्ति को घर भेज दिया जाएगा. अंतिम घंटे में ऐसे वोटर्स से वोटिंग करवाई जाएगी.

डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि वोटर्स को हैंड ग्लव्स भी मुहैया कराए जाएंगे. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही पोलिंग स्टेशन के अंदर जाने दिया जाएगा. कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है या कोविड पॉजिटिव है उसका रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा.

12:34 December 03

पंचकूला, सोनीपत और अंबाला नगर निगम के लिए होगा चुनाव

चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दिलीप सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयुक्त के मुताबिक प्रदेश में 27 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि 30 दिसंबर को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे.

डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि आज से आचार संहिता लग गई है. प्रदेश में तीन जगह सोनीपत, पंचकूला और अंबाला में नगर निगम के चुनाव होंगे. शुक्रवार से डीसी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. जिसके मुताबिक 11 से 16 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 17 को स्क्रूटनी और 18 दिसंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक रखा गया है.

इन चुनावों की खास बात ये है कि इस बार जिले का एरिया नहीं बल्कि म्युनिसपल्टी का एरिया ही दायरा माना जाएगा. साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की ऑब्जर्वर के तौर पर ड्यूटी लगाई जाएगी. खर्च के ब्यौरे के लिए वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी. वहीं सुरक्षा व निष्पक्ष चुनाव के लिए एक पुलिस अधिकारी को ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. 

वहीं पिछले चुनाव का ब्यौरा नहीं देने वाले 122 लोगों को डिस्क्वालिफाई किया गया है. वहीं मेयर चुनाव के लिए खर्च की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 22 लाख की गई है. मेंबर्स के लिए 5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख 50 हजार रुपये खर्च सीमा रखी गई है. 

इसके अलावा रेवाड़ी नगर परिषद में भी चुनाव होंगे. सांपला (रोहतक), उकलाना (हिसार) और धारूहेड़ा (रेवाड़ी) में उपचुनाव होंगे. 

डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन को हमने पूरी तरह से स्वीकार किया है. डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक बूथ पर 1500 की वोटर संख्या होती थी, जिसे अब कम करके 1000 किया गया है. हर वोटर को फेस मास्क लगाकर आना होगा, बिना मास्क होने पर हमारी तरफ से मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा. किसी वोटर को बुखार होने या कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में व्यक्ति को घर भेज दिया जाएगा. अंतिम घंटे में ऐसे वोटर्स से वोटिंग करवाई जाएगी.

डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि वोटर्स को हैंड ग्लव्स भी मुहैया कराए जाएंगे. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही पोलिंग स्टेशन के अंदर जाने दिया जाएगा. कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है या कोविड पॉजिटिव है उसका रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Dec 3, 2020, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.