चंडीगढ़: पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल्खा सिंह कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे. सोमवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर 91 साल के मिल्खा सिंह को बीते गुरुवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उनको स्वास्थ पर ध्यान देने और तमाम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रखा गया था.
ये भी पढ़ें- सिर्फ कोरोना वालों को नहीं होता ब्लैक फंगस, सामने आए ये चौंका देने वाले आंकड़े
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद मिल्खा ने शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि हमारे घर में काम करने वाले कई लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है तो इसी वजह से परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट कराया गया था. इसमें घर के सभी सदस्यों का टेस्ट नेगेटिव आया और सिर्फ मेरा ही एक टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेरे कोविड टेस्ट की रिपोर्ट आई जिसके बाद मैं काफी चकित हूं, क्योंकि मुझे कोई लक्षण नहीं था.
वहीं अब सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में किया आइसोलेट