चंडीगढ़: हरियाणा में चुनाव नजदीक है और ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने घोषणा-पत्र से पहले संकल्प पत्र तैयार करने का अभियान शुरू कर दिया है. बीजेपी अब संकल्प पत्र अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच लेकर जाएगी.
'मेरे सपनों का हरियाणा' वेबसाइट लॉन्च
बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने 'मेरे सपनों का हरियाणा' वेबसाइट लॉन्च की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन तीन माध्यम से भविष्य की योजना का प्रारूप तैयार करने पर काम कर रहा है. संकल्प पत्र कमेटी की 23 सब कमेटियां प्रदेश के अलग-अलग कोनों में जाकर विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ, आमजन और संबंधित वर्गों से राय मशविरा कर रही हैं. वहीं प्रदेश में 18 संकल्प पत्र संकलन वाहन विधानसभा स्तर पर जाकर आमजन से सुझाव लेंगे.
'अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना लक्ष्य'
वेबसाइट 'मेरे सपनों का हरियाणा' के साथ-साथ फेसबुक पेज @mskharyana , ट्विटर @mskharyana, इंस्टाग्राम @msk_haryana और व्हाट्सएप नम्बर 9710000028 पर विचार लिए जाएंगे. हरियाणा बीजेपी के संकल्प पत्र कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर उनके विचार लेना भी हमारा लक्ष्य है. यही नहीं अपने मन की बात को प्रदेशवासी रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय के पता 30 हुडा काम्पलेक्स और चंडीगढ़ में फ्लैट 51, सेक्टर 3 में चिट्ठी के माध्यम से भी भेज सकते हैं.
'सांझे सपने का हरियाणा बनाने का हो रहा काम'
बीजेपी के संकल्प पत्र कमेटी की अगुवाई कर रहे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड ने कहा कि जन आकांशाओं के अनुरूप संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा. वो खुद इस दिशा में काम कर रहे हैं, पूरे प्रदेश से हम अलग-अलग तरीके से एक बेहतर 'म्हारे सपने, सांझे सपने' का हरियाणा बनाने की दिशा में काम करेंगे. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के लिए 15 अगस्त तक सुझाव लिए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो इसकी डेट बढ़ाई जाएगी.