ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

manohar lal Khattar met JP Nadda in delhi
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 9:26 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात की . इससे पहले मनोहर लाल खट्टर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मिले. बताया जा रहा है कि उन्होंने ये मुलाकातें शिष्टाचार के तौर पर कीं. वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात की है.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने मंगलवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में पहली कैबिनट मीटिंग हुई. इस बैठक के सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शामिल हुए. हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है.

कैबिनेट की पहली बैठक
कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव और प्रधान सचिव भी शामिल हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि 4 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का पहला सत्र होगा. इसके साथ ही स्पीकर का चयन किया जाएगा और विधायकों का शपथ कार्यक्रम होगा.

पहली कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

  • 4 नवंबर को होगा विधानसभा का पहला सत्र
  • सत्र के पहले दिन ही स्पीकर का चयन होगा.
  • इसी दिन विधायकों की शपथ होगी.
  • सत्र खत्म होने के बाद मंत्री मंडल का गठन किया जाएगा.
  • पराली न जलाने वाले किसानों को डी कंपोजर पर सब्सिडी मिलेगी.
  • हरियाणा के किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा
  • HTET के छात्रों की परीक्षा 50 किलोमीटर की दायरे में होगी.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात की . इससे पहले मनोहर लाल खट्टर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मिले. बताया जा रहा है कि उन्होंने ये मुलाकातें शिष्टाचार के तौर पर कीं. वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात की है.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने मंगलवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में पहली कैबिनट मीटिंग हुई. इस बैठक के सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शामिल हुए. हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है.

कैबिनेट की पहली बैठक
कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव और प्रधान सचिव भी शामिल हुए. बैठक में फैसला लिया गया कि 4 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का पहला सत्र होगा. इसके साथ ही स्पीकर का चयन किया जाएगा और विधायकों का शपथ कार्यक्रम होगा.

पहली कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

  • 4 नवंबर को होगा विधानसभा का पहला सत्र
  • सत्र के पहले दिन ही स्पीकर का चयन होगा.
  • इसी दिन विधायकों की शपथ होगी.
  • सत्र खत्म होने के बाद मंत्री मंडल का गठन किया जाएगा.
  • पराली न जलाने वाले किसानों को डी कंपोजर पर सब्सिडी मिलेगी.
  • हरियाणा के किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा
  • HTET के छात्रों की परीक्षा 50 किलोमीटर की दायरे में होगी.
Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 15 अक्तूबर।
पूर्व सरपंच मर्डर मामला
बड़ेसरा गांव के पूर्व सरपंच पवन का हुआ अंतिम संस्कार
पवन को एक के बाद एक 7-8 गोलियां मार कर उतार था मौत के घाट
जमीन व सरपंच चुनावों को लेकर चल रहा है दो गुटों में संघर्ष
एसपी गंगाराम पूनिया के निर्देश पर गांव में बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा
परिजनों ने दूसरे पक्ष पर दो साल में तीन मर्डर करने का लगाया आरोप
जेल से पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रचने का लगाया आरोप
पीडि़त परिवार ने पुलिस से की न्याय व सुरक्षा की मांग
भिवानी जिला के बड़ेसरा गांव में सरपंच चुनावों के समय से शुरू हुआ दो गुटों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में एक गुट ने दो साल पहले दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था और एक बार फिर कल 38 वर्षीय पूर्व सरपंच पवन की गोली मार कर हत्या कर दी गई। फिलहाल मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है पर पीडि़त परिवार ने न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही पुलिस ने 8 टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एक परिवार में पसरा ये मातम, रोने चीखने की ये आवाजें, जवान बेटी अपने पिता को एक बार उठने की फरियाद करती, पति को खो चुकी ये विधवा महिला की खामोशी अपने आप में बयां कर रही है कि यहां जो कुछ हुआ है वो बहुत दुखभरी घटना है। बता दें कि सरपंच चुनावों के समय बड़ेसरा गांव में दो गुटों में ठन गई थी। चुनावों में हारे पक्ष ने जीतने वाले पक्ष पर फर्जी डिग्री से सरपंच बनने का आरोप लगाते हुए आरटीआई लगाई। आरटीआई में गड़बड़ पाने पर सरपंच को बर्खास्त कर दिया गया। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने आरटीआई लगाने वाले पक्ष पर दो साल पहले जुलाई 2017 में हमला कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में 25 लोगों को जेल हुई और मामला कोर्ट में चल रहा है।
Body: इसी मामले में एक बार फिर बड़ेसरा गांव में 14 अक्टूबर की रात को एक बार खूनी खेल हुआ और पूर्व सरपंच पवन की ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी। मृतक पवन के चचेरे भाई राजकुमार ने बताया कि आरटीआई लगाने व सरपंच के बर्खास्त होने पर हमारी विरोधी पार्टी के लोगों ने हमारे दो लोगों को दो साल पहले मारा और कल फिर एक हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि विरोधी गुट जेल में है और वहीं से हमारे पूरे परिवार को खत्म करने साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधी गुट चाहता है कि हमारा पूरा परिवार खत्म हो जाए और हम गवाही ना दें पाएं।
Conclusion: इस पूरे मामले में पुलिस ने बोर्ड की निगरानी में मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार करवा दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने 11 नामजद और दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ बवानीखेड़ा श्रीभगवान के नेतृत्व में 8 टीमों का गठन किया गया है। साथ ही गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पुलिस ने जेल में बंद दूसरे पक्ष के आरोपी बब्लू से पुछताछ के लिए परोटेक्शन वारंट लगाया है।
बाइट- राजकुमार (चचेरा भाई) एवं कुलदीप सिंह एएसआई।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.