चंडीगढ़: आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जा (congress president election) रहा है. देशभर में पार्टी के डेलीगेट्स मतदान कर रहे हैं. अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मतदान करने पहुंचे हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा था कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव होना चाहिए. जिसके बाद ये चुनाव हो रहा है. जो पार्टी में डेमोक्रेसी को बढ़ावा देगा.वहीं उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच चली बयानबाजी को लेकर कहा कि दोनों ही कांग्रेस के नेता (Congress Presidential candidate Shashi Tharoor) हैं. जिसकी भी जीत होगी कांग्रेस की ही होगी. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष रहा है, उसने कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए ही काम किया है.
इसके साथ ही आदमपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमे अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है. पार्टी का उम्मीदवार जीतेगा. परिवारवाद के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कौन आरोप लगाता है. आदमपुर में क्या हो रहा है जाकर पूछो. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे (Presidential candidate Mallikarjun Kharge) को दिए जा रहे समर्थन पर उन्होंने कहा कि सभी लोग अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं और यह सभी का अधिकार है.
वहीं उन्होंने कहा है कि G23 के नेता अभी भी एक जुट हैं, लेकिन अगर हम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की बात करें तो उससे कांग्रेस को मजबूती मिली है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जी 23 का नाम मीडिया द्वारा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर फिर किसी तरह का पत्र लिखने की जरूरत पड़ी तो हम जरूर लिखेंगे.
वहीं उन्होंने आदमपुर को लेकर कहा कि आदमपुर में कांग्रेस पार्टी जीतेगी और हमारा उम्मीदवार जीतेगा. हुड्डा ने कहा कि सरकार तो बड़ौदा चुनाव में भी हार गई और साथ ही ऐलनाबाद बाद भी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आदमपुर कांग्रेस का गढ़ रहा है.
आप पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि आदमपुर उप चुनाव में आम आदमी पार्टी कहीं भी खड़ी नहीं है. यहां पर मुकाबला सीधा कांग्रेस और BJP के बीच में है. वहीं अरविंद केजरीवाल के मनीष सिसोदिया को भगत सिंह से तुलना करने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह जैसे देश भक्त से तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. यह अच्छी बात नहीं है कि ऐसे किसी की तुलना की जाए.
यह भी पढ़ें-चुनाव आयोग को भव्य बिश्नोई का नामांकन रद्द करना चाहिए: उदय भान