चंडीगढ़: किसान को उसकी मेहनत का पैसा कब मिलेगा? ये सवाल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार से पूछा है. किरण चौधरी ने गठबंधन सरकार से कई सवाल भी पूछे हैं.
कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने सरकार को किसानों की फसल के भुगतान में हो रही देरी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि फसल किसान पैदा करता है और किसान को फसल का पैसा समय पर नहीं मिल पाता है. प्रदेश सरकार द्वारा अभी नाम मात्र का ही पैसा किसानों के लिए जारी किया गया है और वो भुगतान भी किसानों को नहीं आढ़तियों को हुआ है.
किरण चौधरी के सरकार से सवाल
- किसान को उसकी मेहनत का पैसा कब मिलेगा?
- किसान ने 6 महीने जो खून पसीने बहा कर फसल उगाई और उस का पैसा सही समय पर नहीं मिल रहा, तो वो किसान अगली फसल की बुआई किस तरह से करेगा?
- समय पर किसान अगर बिजाई नहीं करेगा तो अगली फसल में पैदावार कम होगी. उसकी भरपाई कैसे की जाएगी? ये भी सरकार बताना होगा.
- उन्होंने कहा कि किसान को डीजल, खाद, बीज सहित अगली फसल के लिए पैसा चाहिए जो कि अभी तक नहीं मिल पाया है, किसान कोई साहूकार नहीं है जिसके पास बहुत सारा पैसा है.
- जब खरीद ही पूरी नहीं हो रही है तो भुगतान कैसे होगा?
- क्या गठबंधन की सरकार किसान को बर्बाद करना चाहती है?
उन्होंने कहा कि कई इलाके ऐसे हैं, जहां अभी तक खरीद भी नहीं हुई है, तोशाम आदि इलाके भी इसमें शामिल हैं. चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब खरीद ही पूरी नहीं हो रही है तो भुगतान कैसे होगा ये सब को मालूम है. उन्होंने कहा कि ये सब कर के क्या गठबंधन सरकार किसान को बर्बाद करना चाहती है?
ये भी पढ़ें- 10 जिलों में बस सेवा शुरू, यहां देखें पंचकूला से जाने वाली बसों की पूरी लिस्ट