चंडीगढ़: हरियाणा में ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को लेकर चल रहे शिक्षकों के विरोध के बाद मंगलवार को 5 एसोसिएशन के साथ शिक्षा मंत्री की बैठक (Kanwar Pal Gurjar meeting with the teachers union) हुई. बैठक में अध्यापक संघ, स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा, आरोही मॉडल स्कूल एसोसिएशन के इलावा 2 और एसोसिएशन ने हिस्सा लिया. हालांकि हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने इस बैठक से दूरी बनाई. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक अच्छे माहौल में हुई.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि बैठक में सभी एसोसिएशन को न्यू ट्रांसफर ड्राइव को लेकर संतुष्ट किया गया. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि टीचर की जो शंकाएं हैं उनका समाधान किया जायेगा. दीपेन्द्र हुड्डा के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिक्षा तंत्र का कोई भट्ठा नहीं बैठा है. छात्रों की संख्या बढ़ी है. परफॉरमेंस इनके यानी कांग्रेस की सरकार के समय से ज्यादा अच्छी है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों का जवाद देते हुए कहा कि लाठी रोकी जा सकती है जुबान नहीं.
आरोही मॉडल स्कूल एसोसिएशन के अध्यापकों को परमानेंट करने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसमें कुछ परेशानी जरूर आ रही है. इनकी तनख्वाह जल्द दे दी जाएगी. साथ ही उन्हें परमानेंट भी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 134ए समाप्त किया गया है और उसका विकल्प चिराग योजना है ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ सकें. शिक्षा मंत्री ने कहा चिराग योजना के तहत 361 स्कूलों ने बच्चे पढ़ाने की जिम्मेवारी ली है. 1668 का एडमिशन हो चुका है. इससे कोई निजीकरण नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिल्कुल कोरी राजनीति कर रहा है.
कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हमारा अनुमान है कि रेशनलाइजेशन के बाद जो 35 हजार पोस्ट खाली थी, वह 15 हजार पोस्ट ही रह जायेगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग को लिखकर दे दिया गया है और जल्द ही भर्तियां होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ऑनलाइन ट्रांसफर के खिलाफ विद्रोह, हरियाणा शिक्षक संघ ने किया सीएम हाउस कूच