चंडीगढ़ः हरियाणा में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. दरअसल अभी भी सरकार में 2 मंत्री पद खाली हैं. जिनमें से एक बीजेपी और एक जेजेपी के हिस्से का माना जा रहा है. इस बीच खबर ये है कि जन नायक जनता पार्टी चाहती है कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्दी हो जाए. इसके लिए जेजेपी ने अपने एक मंत्री का नाम भी सहयोगी पार्टी को भेज दिया है. सूत्रों की मानें तो टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली का नाम पार्टी की ओर से भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः जेजेपी विधायक के बागी बोल, 'सरकार से जेजेपी को हो जाना चाहिए अलग'
देवेंद्र सिंह बबली ही क्यों ?
दरअसल देवेंद्र बबली अपनी ही सरकार के खिलाफ कई बार खड़े नजर आये हैं, उन्होंने विधानसभा में अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. जब विधानसभा में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी तब उन्होंने कहा था कि अगर अकेले मेरे वोट से सरकार गिरे तो मैं अभी समर्थन वापस ले लूं. इसके अलावा उन्होंने दुष्यंत चौटाला को भी नसीहत दी थी कि अगर सरकार 15 दिन में किसानों के मुद्दे का हल ना करे तो हमें समर्थन वापस ले लेना चाहिए. इसीलिए कहा ये जा रहा है कि देवेंद्र बबली की नाराजगी को दूर करने के लिए जेजेपी अपनी ओर से उन्हें मंत्री बनाना चाहती है. जिससे कि किसान आंदोलन के दौरान पहले से ही कई तरह की मुश्किलें झेल रही पार्टी को और परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ेंः किसानों के मुद्दे को सुलझाकर उन्हें घर भेजने का काम करे केंद्र और हरियाणा सरकार- देवेंद्र बबली
देवेंद्र सिंह बबली की राह में कई रोड़े
जेजेपी ने भले ही देवेंद्र सिंह बबली का नाम अपनी ओर से भेज दिया हो, लेकिन इसमें एक पेंच और है. दरअसल देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना में बीजेपी के ततक्लीन प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को हराया है. उनके सुभाष बराला के साथ संबंध भी कोई खाल अच्छे नहीं है. ऐसे में अटकलें ये हैं कि अगर सुभाष बराला ने उनके नाम पर बीटो किया तो देवेंद्र सिंह बबली के लिए मुश्किल हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः जेजेपी विधायक ने पुलिस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, रणजीत चौटाला से लगाई न्याय की गुहार
सीएम जल्द मंत्रिमंडल विस्तार के मूड में नहीं
मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा ये भारतीय जनता पार्टी तय करेगी क्योंकि गठबंधन में ड्राइविंग सीट पर वही है. इसमें ध्यान देने की बात ये है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही संकेत दे चुके हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में अभी समय है. लेकिन किसान आंदोलन के कारण अंदरूनी विरोध से जूझ रही जेजेपी के लिए मंत्रिमंडल विस्तार एक किरण की तरह है जिससे वो कुछ हद तक अंधेरे को पीछे धकेलने कामयाब हो सके.
ये भी पढ़ेंः जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने अधिकारियों पर लगाया सहयोग ना देने का आरोप, निशान सिंह बोले- ये विधायक की पीड़ा
किसान आंदोलन का जेजेपी पर बड़ा असर
दरअसल किसान तबका जेजेपी का बड़ा वोटर माना जाता है और उन्ही की नाराजगी इस वक्त पार्टी झेल रही है. जिससे उनके कई विधायक अंदरखाने नाराज हैं तो कई खुलकर किसानों के समर्थन में बयान दे रहे हैं. रामकुमार गौतम से लेकर देवेंद्र सिंह बबली तक, काफी लंबी लिस्ट है. इसीलिए जेजेपी मंत्री पद देकर कम से कम एक विधायक को तो शांत कराने की कोशिश में लगी है.