ETV Bharat / city

ताऊ देवीलाल की 107वीं जयंती को 'सम्मान दिवस' के रूप मनाएगी जेजेपी - देवीलाल की 107वीं जयंती सम्मान दिवस

जननायक जनता पार्टी चौधरी देवीलाल की 107वीं जयंती को प्रदेशभर में 'सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी. 25 सितंबर को प्रत्येक जिले से जेजेपी 107 यूनिट ब्लड एकत्रित करने के साथ-साथ प्रदेशभर में स्थापित ताऊ की प्रतिमाओं पर साफ-सफाई करके गंगा जल चढ़ाया जाएगा और प्रत्येक गांव, शहर, कस्बे में पौधारोपण किया जाएगा.

JJP party will celebrate Tau Devi Lal 107th birth anniversary as Honor Day
ताऊ देवीलाल की 107वीं जयंती को “सम्मान दिवस” के रूप मनाएगी जेजेपी
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 10:51 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी इस बार जननायक चौधरी देवीलाल की 107वीं जयंती को प्रदेशभर में 'सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी. 25 सितंबर को जेजेपी, इनसो, जननायक सेवा दल और चौधरी देवीलाल की विचारधारा में विश्वास रखने वाले श्रद्धाभाव से ताऊ को याद करते हुए उन्हें नमन करेंगे.

प्रत्येक जिले से जेजेपी 107 यूनिट यूनिट ब्लड एकत्रित करने के साथ-साथ प्रदेशभर में स्थापित ताऊ की प्रतिमाओं पर साफ-सफाई करके गंगा जल चढ़ाएगी और प्रत्येक गांव, शहर, कस्बे में पौधारोपण करेगी. ये जानकारी चंडीगढ़ स्थित जेजेपी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने दी.

प्रदेशभर में मनाई जाएगी ताऊ की 107वीं जयंती

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गरीब किसान-कमेरे के मसीहा युगपुरुष चौधरी देवीलाल की जयंती को हर साल देशभर में उत्सव के रूप मनाया जाता है और इस दिन ताऊ की विचारधारा में आस्था रखने वाले लाखों लोग उन्हें याद करते हुए नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि हर बार की तरह बड़ी रैली करने की बजाय इस बार जेजेपी ताऊ की 107वीं जयंती को कोरोना महामारी के मद्देनजर समाजिक दूरी की पालना करते हुए 'सम्मान दिवस' के रूप मनाएगी.

ये भी पढ़ें: MSP पर ही खरीदेंगे एक-एक दाना, बनाई जाएंगी कृषि अदालतें- सीएम

वहीं इसके साथ-साथ गांव, शहर, कस्बों में पार्टी कार्यकर्ता त्रिवेणी (पौधारोपण) लगाकर ताऊ को याद किया जाएगा. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जयंती के दिन कोरोना महामारी को लेकर एमएचए की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जाएंगी. जहां गरीब किसान, कमेरे वर्ग से जुड़े लोग अपने सपने साकार करने को लेकर चर्चा करेंगे. दिग्विजय ने आह्वान किया कि ताऊ में आस्था रखने वाले सभी लोग इन तीनों कार्यक्रमों शामिल होकर उन्हें याद करें.

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी इस बार जननायक चौधरी देवीलाल की 107वीं जयंती को प्रदेशभर में 'सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी. 25 सितंबर को जेजेपी, इनसो, जननायक सेवा दल और चौधरी देवीलाल की विचारधारा में विश्वास रखने वाले श्रद्धाभाव से ताऊ को याद करते हुए उन्हें नमन करेंगे.

प्रत्येक जिले से जेजेपी 107 यूनिट यूनिट ब्लड एकत्रित करने के साथ-साथ प्रदेशभर में स्थापित ताऊ की प्रतिमाओं पर साफ-सफाई करके गंगा जल चढ़ाएगी और प्रत्येक गांव, शहर, कस्बे में पौधारोपण करेगी. ये जानकारी चंडीगढ़ स्थित जेजेपी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने दी.

प्रदेशभर में मनाई जाएगी ताऊ की 107वीं जयंती

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गरीब किसान-कमेरे के मसीहा युगपुरुष चौधरी देवीलाल की जयंती को हर साल देशभर में उत्सव के रूप मनाया जाता है और इस दिन ताऊ की विचारधारा में आस्था रखने वाले लाखों लोग उन्हें याद करते हुए नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि हर बार की तरह बड़ी रैली करने की बजाय इस बार जेजेपी ताऊ की 107वीं जयंती को कोरोना महामारी के मद्देनजर समाजिक दूरी की पालना करते हुए 'सम्मान दिवस' के रूप मनाएगी.

ये भी पढ़ें: MSP पर ही खरीदेंगे एक-एक दाना, बनाई जाएंगी कृषि अदालतें- सीएम

वहीं इसके साथ-साथ गांव, शहर, कस्बों में पार्टी कार्यकर्ता त्रिवेणी (पौधारोपण) लगाकर ताऊ को याद किया जाएगा. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जयंती के दिन कोरोना महामारी को लेकर एमएचए की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जाएंगी. जहां गरीब किसान, कमेरे वर्ग से जुड़े लोग अपने सपने साकार करने को लेकर चर्चा करेंगे. दिग्विजय ने आह्वान किया कि ताऊ में आस्था रखने वाले सभी लोग इन तीनों कार्यक्रमों शामिल होकर उन्हें याद करें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.