ETV Bharat / city

चंडीगढ़ के पीयू छात्रसंघ चुनाव में इनसो-एबीवीपी मिलकर लड़ेगी चुनाव, हुआ प्रत्याशियों का ऐलान - इनसो एबीवीपी मिलकर लड़ेगी चुनाव

पीयू छात्र संघ चुनाव अब इनसो और एबीवीपी मिलकर लड़ेगी. इस गठबंधन में हिमाचल के छात्र संगठन भी उनके साथ है. चार में से दो सीटों पर इनसो चुनाव लड़ेगी, एक सीट पर एबीवीपी और एक पर एचपीएसयू-हिमसू का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा.

student union election in chandigarh
चंडीगढ़ के पीयू छात्रसंघ चुनाव में इनसो-एबीवीपी मिलकर लड़ेगी चुनाव, हुआ प्रत्याशियों का ऐलान
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 8:49 PM IST

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव(student union election in chandigarh) में उस समय बड़ा सियासी धमाका हुआ जब पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन इनसो और एबीवीपी ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इतना ही नहीं इस गठबंधन को हिमाचली छात्रों के संगठन एचपीएसयू और हिमसू का भी साथ मिला है. दोनों संगठनों ने भी इनसो और एबीवीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.

खास बात यह है कि छात्र संघ की 4 सीटों में से दो पर इनसो, एक सीट पर एबीवीपी और एक पर हिमाचल के छात्र संगठन का प्रत्याशी (Himachal student union candidate) होगा. पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में चार छात्र संगठनों के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के फैसले पर इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में इस गठबंधन के पूरे पैनल की ऐतिहासिक जीत होगी. यह गठबंधन पीयू कैंपस की दशा और दिशा बदलने का काम करेगा.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पीयू में इनसो ने कोरोना काल के दौरान लगातार छात्रों के बीच रह कर कार्य किया है. इनसो का संगठन पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि इनसो गठबंधन में पहली बार दो सीटों पर चुनाव लड़ रहा (PU student union elections) है. दिग्विजय चौटाला ने बताया कि पीयू चुनाव में गठबंधन में एबीवीपी की ओर से हरीश गुर्जर (अगम) अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगे. उपाध्यक्ष पद पर एचपीएसयू व हिमसू की संयुक्त प्रत्याशी असीम चारस (नेगी) गठबंधन के प्रत्याशी होंगे. दिग्विजय चौटाला ने बताया कि इनसो की ओर से महासचिव के पद पर प्रवेश बिश्नोई और संयुक्त सचिव के पद पर अमरकांत प्रधान चुनाव लड़ेंगे.

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पीयू चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन (BJP JJP alliance in PU elections) की छात्र इकाइयां मजबूती से साथ कदम बढ़ाने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में इनसो-एबीवीपी मजबूती से पीयू में चुनाव लड़ेगी और गठबंधन धर्म को निभाएगी. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो-एबीवीपी का यह गठबंधन छात्र हित में हुआ है और जीत का परचम लहराते हुए नया इतिहास रचेगा.

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव(student union election in chandigarh) में उस समय बड़ा सियासी धमाका हुआ जब पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन इनसो और एबीवीपी ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इतना ही नहीं इस गठबंधन को हिमाचली छात्रों के संगठन एचपीएसयू और हिमसू का भी साथ मिला है. दोनों संगठनों ने भी इनसो और एबीवीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.

खास बात यह है कि छात्र संघ की 4 सीटों में से दो पर इनसो, एक सीट पर एबीवीपी और एक पर हिमाचल के छात्र संगठन का प्रत्याशी (Himachal student union candidate) होगा. पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में चार छात्र संगठनों के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने के फैसले पर इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में इस गठबंधन के पूरे पैनल की ऐतिहासिक जीत होगी. यह गठबंधन पीयू कैंपस की दशा और दिशा बदलने का काम करेगा.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पीयू में इनसो ने कोरोना काल के दौरान लगातार छात्रों के बीच रह कर कार्य किया है. इनसो का संगठन पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि इनसो गठबंधन में पहली बार दो सीटों पर चुनाव लड़ रहा (PU student union elections) है. दिग्विजय चौटाला ने बताया कि पीयू चुनाव में गठबंधन में एबीवीपी की ओर से हरीश गुर्जर (अगम) अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगे. उपाध्यक्ष पद पर एचपीएसयू व हिमसू की संयुक्त प्रत्याशी असीम चारस (नेगी) गठबंधन के प्रत्याशी होंगे. दिग्विजय चौटाला ने बताया कि इनसो की ओर से महासचिव के पद पर प्रवेश बिश्नोई और संयुक्त सचिव के पद पर अमरकांत प्रधान चुनाव लड़ेंगे.

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पीयू चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन (BJP JJP alliance in PU elections) की छात्र इकाइयां मजबूती से साथ कदम बढ़ाने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस दिशा में इनसो-एबीवीपी मजबूती से पीयू में चुनाव लड़ेगी और गठबंधन धर्म को निभाएगी. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो-एबीवीपी का यह गठबंधन छात्र हित में हुआ है और जीत का परचम लहराते हुए नया इतिहास रचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.