चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत जिले की राई विधानसभा क्षेत्र से 2014 के विधानसभा चुनाव में 3 मतों के अंतर से चुनाव जीते कांग्रेसी विधायक जयतीर्थ दहिया के खिलाफ चुनाव याचिका में बुधवार को एक रोचक मोड़ आ गया है. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की तरफ से सौंपी गई एक रिपोर्ट में संकेत दिए गए है कि जयतीर्थ दहिया को मिले चार वोट हटा दिए जाएं. अगर ऐसा होता है तो इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत एक वोट से जयतीर्थ से आगे होंगे. हालांकि हाईकोर्ट ने इस बारे में अभी तक कोई आदेश जारी न करते हुए मामले की सुनवाई 24 सितंबर तक स्थगित कर दिया है.
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दी थी चुनौती
गौरतलब है कि हरियाणा में अक्टूबर 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में राई हलके से कांग्रेस प्रत्याशी जयतीर्थ दहिया को 36,403 वोट मिले थे, जबकि इनेलो प्रत्याशी इंद्रजीत दहिया को 36,400 वोट मिले थे. सिर्फ तीन वोट से हारने वाले इंद्रजीत दहिया ने जयतीर्थ दहिया की जीत और अपनी हार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
ये भी पढ़ें: किरण चौधरी ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप, कहा- भिवानी जिले के साथ हुआ सौतेला व्यवहार
24 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
इंद्रजीत दाहिया 2014 के विधानसभा चुनाव में 3 वोटों से चुनाव हारकर दूसरे नंबर पर रहे थे. चुनाव में दायर याचिका के बारे में इंद्रजीत के वकील रमेश हुड्डा ने बताया कि हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार एस.सी. मलिक ने ईवीएम की जांच और उसके डिकोड की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की. रिकॉर्ड दोनों पक्षों को दिखाया गया. उनके अनुसार जयतीर्थ के हटने के बाद इंद्रजीत एक वोट से आगे हो जाएंगे. लेकिन अभी इस मामले में कोर्ट ने फैसला करना है, उसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. हाईकोर्ट 24 सितंबर को इस मामले में सुनवाई करेगा. जिसमें दोनों पक्षों की बहस होगी.