ETV Bharat / city

हरियाणा में बदलता रहेगा मौसम,कई जिलों में होगी हल्की बारिश - haryana latest news

India Weather Forecast देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश जारी है. बीते दिनों कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, हरियाणा में 28 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील और बीच-बीच में आंशिक बादलवाही रहने की संभावना है.weather update of haryana

WEATHER UPDATE OF HARYANA
हरियाणा में 28 अगस्त तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 7:03 AM IST

चंडीगढ़: (India Weather Forecast) देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई (Monsoon in india) है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश अभी भी जारी है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया था.

ऐसे में इस बार मानसून देरी से ही जाएगा. मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, हरियाणा में 28 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील और बीच-बीच में आंशिक बादलवाही रहने की संभावना है. नमी वाली हवाओं के प्रभाव से राज्य के उत्तरी जिलों में हल्की बारिश (RAIN IN HARYANA) और दक्षिण पश्चिमी जिलों में कुछ एक स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है. साथ ही दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना (weather update of haryana) है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
चंडीगढ़33°C27°C
अम्बाला33°C26°C
भिवानी34°C26°C
फरीदाबाद34°C25°C
फतेहाबाद34°C28°C
गुड़गांव34°C25°C
हिसार35°C25°C
करनाल33°C26°C
जींद35°C28°C
कुरुक्षेत्र34°C27°C
मेवात35°C28°C
पंचकूला34°C25°C
पानीपत33°C27°C
रेवाड़ी34°C28°C
रोहतक35°C25°C
सिरसा33°C26°C
सोनिपत35°C27°C
चरखी दादरी35°C29°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of haryana) की बात करें तो सबसे कम तापमान रोहतक, पंचकूला, हिसार, गुड़गांव और फरीदाबाद में 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चरखी दादरी, हिसार, रोहतक, जींद, मेवात और सोनिपत में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चंडीगढ़: (India Weather Forecast) देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई (Monsoon in india) है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश अभी भी जारी है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया था.

ऐसे में इस बार मानसून देरी से ही जाएगा. मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, हरियाणा में 28 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील और बीच-बीच में आंशिक बादलवाही रहने की संभावना है. नमी वाली हवाओं के प्रभाव से राज्य के उत्तरी जिलों में हल्की बारिश (RAIN IN HARYANA) और दक्षिण पश्चिमी जिलों में कुछ एक स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है. साथ ही दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना (weather update of haryana) है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
चंडीगढ़33°C27°C
अम्बाला33°C26°C
भिवानी34°C26°C
फरीदाबाद34°C25°C
फतेहाबाद34°C28°C
गुड़गांव34°C25°C
हिसार35°C25°C
करनाल33°C26°C
जींद35°C28°C
कुरुक्षेत्र34°C27°C
मेवात35°C28°C
पंचकूला34°C25°C
पानीपत33°C27°C
रेवाड़ी34°C28°C
रोहतक35°C25°C
सिरसा33°C26°C
सोनिपत35°C27°C
चरखी दादरी35°C29°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of haryana) की बात करें तो सबसे कम तापमान रोहतक, पंचकूला, हिसार, गुड़गांव और फरीदाबाद में 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चरखी दादरी, हिसार, रोहतक, जींद, मेवात और सोनिपत में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.