चंडीगढ़: मुख्यमंत्री के परामर्श अनुसार हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और दो मंत्रियों को कुछ नए विभाग आवंटित किए हैं. मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा तुरंत प्रभाव से आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी), राजभवन मामलों और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभागों को आवंटित किए गए हैं.
इसके अलावा, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा को चुनाव पोर्टफोलियो आवंटित किया गया है. जबकि कला एवं सांस्कृतिक मामलों का पोर्टफोलियो अब शिक्षा मंत्री कंवर पाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा आवंटित किया गया है, जो पहले परिवहन मंत्री, मूल चंद शर्मा को आवंटित किया गया था.
-
Government of Haryana: The Home Minister Anil Vij will cease to hold the portfolio of Criminal Investigation Department (CID), & the Transport Minister Mool Chand Sharma will cease to hold the portfolio of Art & Cultural Affairs.
— ANI (@ANI) January 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Government of Haryana: The Home Minister Anil Vij will cease to hold the portfolio of Criminal Investigation Department (CID), & the Transport Minister Mool Chand Sharma will cease to hold the portfolio of Art & Cultural Affairs.
— ANI (@ANI) January 22, 2020Government of Haryana: The Home Minister Anil Vij will cease to hold the portfolio of Criminal Investigation Department (CID), & the Transport Minister Mool Chand Sharma will cease to hold the portfolio of Art & Cultural Affairs.
— ANI (@ANI) January 22, 2020
ये है सीआईडी विवाद
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दूसरे कार्यकाल में अनिल विज को गृह मंत्री बनाया है. ऐसे में कुछ दिन पहले तक सीआईडी गृह मंत्री को रिपोर्ट कर रही थी. सरकार की आधिाकरिक वेबसाइट में सीआईडी विभाग अनिल विज के विभागों में दर्ज था, लेकिन सात जनवरी को इस विभाग को मुख्यमंत्री के विभागों की सूची में दर्ज कर दिया गया. इसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया. सरकार की वेबसाइट पर मंत्रीपरिषद वाला पेज अपडेशन के मोड में था.