चंडीगढ़: हरियाणा में प्री मानसून बारिश (mansoon rain in Haryana) से पहले मौसम इन दिनों काफी सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी हरियाणा (weather in Haryana) में सामान्य ही बना रहेगा. न ज्यादा गर्मी रहेगी और हवाएं भी चलती रहेंगी. प्रदेश में आज का अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिनभर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हवाएं तेज चलती रहेंगी.
हरियाणा समेत देश की राजधानी दिल्ली (delhi weather) में रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के कई इलाकों में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि साउथ-वेस्ट मानसून (south-west mansoon) ने शनिवार को आगे बढ़ते हुए राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से को कवर कर लिया है. हवाएं मानसून को आगे बढ़ने से रोक रही हैं. यही वजह है कि मानसून को राजस्थान के बचे हुए हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली व पंजाब पहुंचने में कुछ समय और लगेगा. हालांकि इस दौरान यहां हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश, बिजाई करने वाले किसानों को मिलेगी राहत
साउथ-वेस्ट से आ रही तेज हवाओं ने मानसून को सेंट्रल और वेस्टर्न यूपी में ब्लॉक कर रखा है. इन हवाओं की वजह से मानसून बिहार और यूपी में एक्टिव है. हालांकि अगले दो-तीन दिन में हल्की बूंदाबांदी की संभावना दिल्ली, नॉर्थ-राजस्थान और हरियाणा में बनी हुई है, लेकिन झमाझम बारिश नहीं होगी. दिल्ली और हरियाणा के कई हिस्सों में मानसून के लिए अपनी सामान्य तिथि 27 जून तक इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में धीमी हुई मानसून की रफ्तार, 21 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना