ETV Bharat / city

सीएम मनोहर लाल ने सरकारी आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, भिवानी में निकाली गई तिरंगा शोभा यात्रा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा करेंट न्यूज

देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी को अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हुई है. वहीं दूसरी ओर 14 अगस्त को देश का बंटवारा हुआ था और पूर्वी पंजाब पाकिस्तान बन गया था. बटवारे के कारण पूर्वी पंजाब से लाखों हिंदुओं व सिखों को घर कारोबार छोड़ कर पश्चिमी पंजाब, व प्रदेश के अन्य हिस्सों में बसना पड़ा था. पढ़ें 10 बड़ी खबर

haryana top ten news
सीएम मनोहर लाल ने सरकारी आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 3:14 PM IST

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी को अमृत महोत्सव (haryana CM Hoisted tricolor) मना रहा है जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हुई है. हरियाणा में शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर पर तिरंगा लगाया. सीएम ने प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की.

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में बंटवारे के दिनों को किया गया याद, बंटवारे के बाद आए लोगों काे किया गया सम्मानित

14 अगस्त को देश का बंटवारा हुआ था और पूर्वी पंजाब पाकिस्तान बन Partition horror memorial day in Bhiwani गया था. बटवारे के कारण पूर्वी पंजाब से लाखों हिंदुओं व सिखों को घर कारोबार छोड़ कर पश्चिमी पंजाब, व प्रदेश के अन्य हिस्सों में बसना पड़ा था. उन दर्दनाक दिनों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया और पूर्वी पंजाब से आए लोगों को सम्मानित किया गया.

भिवानी में निकाली गई तिरंगा शोभा यात्रा, वीचपी, बजरंग दल समेत कई संस्थाओं ने लिया हिस्सा

82 संस्थाओं ने मिलकर भिवानी में तिरंगा यात्रा Tiranga Yatra in Bhiwani निकाली है. पूरे गाजे-बाजे के साथ शहर में तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई. बता दें कि हर में 251 फीट लंबा तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई.

Anil Vij Janata Darbar गृह मंत्री अनिल विज ने लगाया जनता दरबार, भारी संख्या में पहुंचे शिकायतकर्ता

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जनता दरबार Janta Darbar in Ambala लगाया. विज के जनता दरबार में भारी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शिकायतों के समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए.

हरियाणा सरकार ने 49 और गांवों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना से जोड़ा, 24 घंटे मिलेगी बिजली

15 अगस्त यानि स्वंतत्रता दिवस के दिन प्रदेश सरकार ने 49 और गांवों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई (24 hours electricity in 49 more villages) देने का फैसला किया है.

वीजा न मिलने पर परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटकी मिली लाश

कैथल में विदेश जाने की चाहत में एक नौजवान ने वीजा न मिलने पर परेशान होकर आत्महत्या कर लिया. युवक की लाश सेक्टर 18 की पार्क में एक पेड़ से लटकी हुई मिली.

पानीपत के इस गांव को सरकार से है 'रहम' की दरकार, चप्पल को चप्पू बनाकर चलानी पड़ती है ट्यूब की नाव

पानीपत के रहमपुर गांव Rahmpur village of Panipat को भगवान और प्रशासन के रहम की जरुरत है. ये गांव जून महीने से अगस्त महीने तक मानसून की मार झेलता है. वहीं बाकी महीनों में इस गांव में रहने वाले अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए तरस जाते हैं.

5 साल पहले हादसे में भतीजे को खोया, अब हरियाणा में लोगों को सिखा रहे रोड सेफ्टी के नियम
अक्सर देखने में आता है कि एक छोटी सी प्रेरणा से लोग बहुत बड़ा काम कर जाते हैं जो एक समाज में उदाहरण बन जाता है. कुछ ऐसी ही कहानी हिसार के पाबड़ा गांव के रहने वाे शमशेर कुंडू की भी है जो पिछले पांच साल लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक कर रहे हैं. पढे पूरी खबर

Farmers Protest in Gurugram किसानों ने दिल्ली जयपुर हाइवे किया जाम, 11 साल पुरानी मांग को लेकर किया प्रदर्शन
गुरुग्राम में किसानों का प्रदर्शन Farmers Protest in Gurugram लगातार जारी है. अपनी मांगों पर अड़े किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक बार फिर जमकर बवाल काटा और तकरीबन 2 से 3 घंटे तक दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की जमकर बहसबाजी हुई और फिर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए जाम को खुलवाया दिया.

मंत्री अनूप धानक ने बताया जेजेपी कार्यालय पर तिरंगा ना लगाने का कारण, सुनिए क्या कहा

पंचायत चुनाव के लिए जेजेपी कार्यकारिणी की बैठक (JJP executive meeting) बुलाई गई. प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने आगामी चुनाव पर चर्चा के लिए इस बैठक का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी आवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी को अमृत महोत्सव (haryana CM Hoisted tricolor) मना रहा है जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हुई है. हरियाणा में शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर पर तिरंगा लगाया. सीएम ने प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की.

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस में बंटवारे के दिनों को किया गया याद, बंटवारे के बाद आए लोगों काे किया गया सम्मानित

14 अगस्त को देश का बंटवारा हुआ था और पूर्वी पंजाब पाकिस्तान बन Partition horror memorial day in Bhiwani गया था. बटवारे के कारण पूर्वी पंजाब से लाखों हिंदुओं व सिखों को घर कारोबार छोड़ कर पश्चिमी पंजाब, व प्रदेश के अन्य हिस्सों में बसना पड़ा था. उन दर्दनाक दिनों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया और पूर्वी पंजाब से आए लोगों को सम्मानित किया गया.

भिवानी में निकाली गई तिरंगा शोभा यात्रा, वीचपी, बजरंग दल समेत कई संस्थाओं ने लिया हिस्सा

82 संस्थाओं ने मिलकर भिवानी में तिरंगा यात्रा Tiranga Yatra in Bhiwani निकाली है. पूरे गाजे-बाजे के साथ शहर में तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई. बता दें कि हर में 251 फीट लंबा तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई.

Anil Vij Janata Darbar गृह मंत्री अनिल विज ने लगाया जनता दरबार, भारी संख्या में पहुंचे शिकायतकर्ता

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जनता दरबार Janta Darbar in Ambala लगाया. विज के जनता दरबार में भारी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शिकायतों के समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए.

हरियाणा सरकार ने 49 और गांवों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना से जोड़ा, 24 घंटे मिलेगी बिजली

15 अगस्त यानि स्वंतत्रता दिवस के दिन प्रदेश सरकार ने 49 और गांवों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई (24 hours electricity in 49 more villages) देने का फैसला किया है.

वीजा न मिलने पर परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटकी मिली लाश

कैथल में विदेश जाने की चाहत में एक नौजवान ने वीजा न मिलने पर परेशान होकर आत्महत्या कर लिया. युवक की लाश सेक्टर 18 की पार्क में एक पेड़ से लटकी हुई मिली.

पानीपत के इस गांव को सरकार से है 'रहम' की दरकार, चप्पल को चप्पू बनाकर चलानी पड़ती है ट्यूब की नाव

पानीपत के रहमपुर गांव Rahmpur village of Panipat को भगवान और प्रशासन के रहम की जरुरत है. ये गांव जून महीने से अगस्त महीने तक मानसून की मार झेलता है. वहीं बाकी महीनों में इस गांव में रहने वाले अन्य प्रकार की सुविधाओं के लिए तरस जाते हैं.

5 साल पहले हादसे में भतीजे को खोया, अब हरियाणा में लोगों को सिखा रहे रोड सेफ्टी के नियम
अक्सर देखने में आता है कि एक छोटी सी प्रेरणा से लोग बहुत बड़ा काम कर जाते हैं जो एक समाज में उदाहरण बन जाता है. कुछ ऐसी ही कहानी हिसार के पाबड़ा गांव के रहने वाे शमशेर कुंडू की भी है जो पिछले पांच साल लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक कर रहे हैं. पढे पूरी खबर

Farmers Protest in Gurugram किसानों ने दिल्ली जयपुर हाइवे किया जाम, 11 साल पुरानी मांग को लेकर किया प्रदर्शन
गुरुग्राम में किसानों का प्रदर्शन Farmers Protest in Gurugram लगातार जारी है. अपनी मांगों पर अड़े किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक बार फिर जमकर बवाल काटा और तकरीबन 2 से 3 घंटे तक दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की जमकर बहसबाजी हुई और फिर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए जाम को खुलवाया दिया.

मंत्री अनूप धानक ने बताया जेजेपी कार्यालय पर तिरंगा ना लगाने का कारण, सुनिए क्या कहा

पंचायत चुनाव के लिए जेजेपी कार्यकारिणी की बैठक (JJP executive meeting) बुलाई गई. प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने आगामी चुनाव पर चर्चा के लिए इस बैठक का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.