चंडीगढ़: हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Haryana) के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं. आज हरियाणा में पेट्रोल की कीमत (Petrol price Haryana Today) में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद अब पेट्रोल की कीमत 99.05 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं डीजल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद हरियाणा में डीजल की कीमत 90.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
हरियाणा के चार जिलों की बात करें तो चरखी दादरी में 16 पैसे घटने के बाद पेट्रोल की कीमत 100.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है. फतेहाबाद में भी 36 पैसे घटने के बाद पेट्रोल की कीमत अब 99.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हिसार में 35 पैसे घटने के साथ पेट्रोल की कीमत 99.69 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. सिरसा में 40 पैसे की बढ़ोतरी होने के बाद भी पेट्रोल की कीमत 100.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर बढ़ने लगी गर्मी और उमस, ऐसे रखें अपना ध्यान
बता दें कि, देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता हैं और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें क्या हैं. इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.
पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं- जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें- निजी स्कूल संचालक आत्महत्या मामला: कथित पत्रकार हनुमान पूनिया को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया