1. आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आठ राज्यों के मुख्यमत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे. सुबह 11 बजे चंडीगढ़ सचिवालय से मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.
2. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज जींद दौरे पर
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज जींद जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो गृह हलके उचाना में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
3. विदेश मंत्री जयशंकर आज से कई देशों की यात्रा पर रहेंगे
विदेश मंत्री डॉ. एस जशंकर 24 से 29 नवंबर के बीच बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स की यात्रा पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि यात्रा के दौरान वे अपने समकक्षों और देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे.
4. तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तिरुमाला में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद पांच घंटे की आध्यात्मिक यात्रा पर यहां पहुंचेंगे.
5. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हवाओं के साथ बारिश की संभावना
भारत के दोनों तरफ समुद्री तूफान तैयार हो रहा है. स्काइमेट के अनुसार अरब सागर पर बना डिप्रेशन तेजी से प्रभावी होते हुए डीप डिप्रेशन बना और बाद में एक चक्रवाती तूफान बन गया है. इस बीच तमिलनाडु के तटीय शहरों में पंबन से लेकर चेन्नई के बीच 24 और 25 नवंबर को भीषण बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने की संभावना है.
6. हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में लगेगा नाइट कर्फ्यू
हिमाचल में कोरोना संक्रमण बढ़ता देख जयराम सरकार ने मंगलवार से कई नई बंदिशें लगा दी हैं. 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चार जिलों शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में नाइट कर्फ्यू लगेगा. रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक बसें, यात्री और अन्य कोई वाहन नहीं चलेंगे.
7. Micromax IN Note 1 आज से बिक्री के लिए उपलब्ध
Micromax के लेटेस्ट स्मार्टफोन Micromax IN Note 1 को 24 नवंबर के दिन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन की सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहकों को Micromax IN Note 1 पर शानदार ऑफर मिलेंगे. प्रमुख फीचर की बात करें तो इस हैंडसेट में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस फोन को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है.