विदेश मंत्री जयशंकर 17 अक्टूबर को इजराइल की यात्रा पर जायेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर 17 अक्टूबर से पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल जायेंगे, जहां वे द्विपक्षीय संबंधों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान से यह जानकारी मिली है.
लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में नक्सली संगठन ने चार राज्यों में बंद का एलान किया
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना के विरोध में नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी ने 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद का एलान किया है.
18 महीनों बाद अब खुली हवा में सांस लेगा सऊदी अरब
कोरोना वायरस की शुरुआत के करीब 18 महीनों बाद सऊदी अरब में अब हालात पहले जैसे होते नजर आ रहे हैं. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 मामलों में भारी गिरावट और देश की उच्च टीकाकरण दर के चलते रविवार 17 अक्टूबर से किंगडम में लागू कई प्रतिबंध समाप्त कर दिए जाएंगे. हालांकि नई छूट सिर्फ उन्हीं लोगों पर लागू होगी, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं.
हरियाणा में आज बारिश का अलर्ट
पंजाब और हरियाणा में आज और कल बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा के कई जिलों के साथ चंडीगढ़ में भी 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और गर्जन के साथ तेज बारिश की आशंका है.
टी-20 वर्ल्ड कप आज से, जानें पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2021 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन रोमांच बरकरार रहेगा. क्योंकि यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज यानि 17 अक्टूबर से होने जा रही है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 10 व 11 नवंबर को तथा खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 17 October 2021 राशिफल : वृषभ, कन्या, तुला, धनु, कुम्भ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा