चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू होने वाला है. सत्र से पहले विधायकों की कोरोना रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, अंबाला सीटी विधायक असीम गोयल, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं विधायकों के साथ काम करने वाले कुछ कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया था. ताकि विधानसभा में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. सीएम मनोहर लाल ने सोमवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी.
जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की थी. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की थी कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. वहीं विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
मंगलवार को राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. बुधवार से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में बिना सीएम और स्पीकर के सत्र की कार्यवाही शुरू की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव