चंडीगढ़: नए कृषि अध्यादेशों को लेकर हरियाणा के सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े कदम उठा रही है वो मुद्दाविहीन विपक्ष से सहन नहीं हो रहा है. इसलिए वो किसानों के सहारे अपनी राजनीति करने में जुटा है.
यादव ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष किसानों का सहारा ले रहा है. कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों से राय न लेने के सवाल पर यादव ने कहा कि किसानों से राय ली गई थी और अब भी ली जा रही है.
वहीं मंत्री ने कहा कि विज्ञापन और प्रचार के माध्यमों से किसानों को कृषि अध्यादेश के बारे में बताया जाएगा. ओपी यादव ने कहा कि हरियाणा का किसान भली-भांति अपने हितों को समझता है.
ओम प्रकाश यादव ने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए कृषि अध्यादेश को लाया गया है. गौरतलब है कि कृषि अध्यदेशों को लेकर जहां चौतरफा विरोध हो रहा है. वहीं सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कृषि अध्यादेशों पर गरमाई सियासत, संसद के बाहर किसानों का महासंग्राम!