पंचकूला: चिंतन शिविर में जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर क्रिमी लेयर की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा ताकि पिछड़ों को आरक्षण का उचित लाभ प्राप्त हो सके. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वो सत्ता परिवर्तन के संघर्ष को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. कांग्रेस ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वो पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. हुड्डा ने चिंतन शिविर में मौजूद तमाम पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सबको मिलकर खुश और खुशहाल हरियाणा बनाने के लिए सड़कों पर उतरना होगा.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चिंतन शिविर में पेश किए गए महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, जर्जर अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार, कृषि, सामाजिक न्याय, महिला, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण समेत अलग-अलग मुद्दों पर पेश किए गए प्रस्ताव की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव साबित करते हैं कि कांग्रेस नेताओं के मन में प्रदेश की समस्याओं के प्रति टीस है. इसलिए वो हरियाणा की हालत पर चिंतन के लिए इस शिविर में इकट्ठा हुए हैं.
इससे पहले हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार की विदाई तक वह आराम से नहीं बैठेंगे. अगस्त महीने में पार्टी का मजबूत और विस्तृत संगठन जनता के सामने होगा. सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में पद दिया जाएगा. उदयभान ने कहा कि मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करना आज जनता की मांग है. लोग कांग्रेस की तरफ उम्मीद लगाए हुए हैं. कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को आजादी और संविधान की सौगात दी.
चिंतन शिविर में पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. प्रदेश की जनता ने 2019 चुनाव में ही वोट की चोट से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला सुना दिया था लेकिन जेजेपी द्वारा जनता से किए गए विश्वासघात के राजनीतिक पाप के चलते बीजेपी फिर से सत्ता में आ पाई. लेकिन आज जब भी वो हरियाणा के अलग-अलग इलाकों का दौरा करते हैं तो लोगों का रुझान महसूस करते हैं. यह रुझान बताता है कि लोग मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं. चिंतन शिविर में दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी का आगामी कार्यक्रम पेश किया.
1. AICC के निर्देशानुसार 5 अगस्त को महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालयों और चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया जाएगा.
2. 9 से 15 अगस्त तक आजादी गौरव यात्रा की जाएगी. हरियाणा के प्रत्येक जिले में यह यात्रा पहुंचेगी.
3. अगस्त माह में जिला व ब्लॉक स्तर तक हरियाणा में कांग्रेस का संगठन खड़ा होगा.
4. सितंबर-अक्टूबर महीने में हरियाणा के सभी 22 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे.
5. 1 नवंबर ‘हरियाणा दिवस’ से ‘हरियाणा बचाओ अभियान’ शुरू होगा. इसके अंतर्गत हरियाणा के सभी 90 विधानसभा हलकों में कांग्रेस की जनसभाएं होंगी.
6. 28 अगस्त को यमुनानगर में 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम होगा.