चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को प्रदेश में 783 नए कोरोना केस सामने आए हैं. 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि शनिवार को 701 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 30,538 पहुंच गई है. इसमें से 23, 654 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 6495 हैं. अभी तक 389 मरीजों की मौत हो चुकी है.
783 नए कोरोना केस मिले
शनिवार को सबसे ज्यादा 198 केस फरीदाबाद से मिले हैं. इसके अलावा रेवाड़ी से 125, गुरुग्राम से 98, पलवल से 56, पानीपत और सोनीपत से 50-50, हिसार से 48, महेंद्रगढ़ से 34, अंबाला से 27, पंचकूला से 23, झज्जर से 18, रोहतक से 15, जींद से 11, कुरुक्षेत्र से 8, नूंह से 6, भिवानी, यमुनानगर और फतेहाबाद से 4-4, सिरसा से 3 और कैथल से 1 मरीज मिला है.
701 मरीज ठीक हुए
राहत की बात ये है कि शनिवार को 701 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. गुरुग्राम के 128, हिसार के 119, फरीदाबाद के 109, सोनीपत के 60, भिवानी के 7, रेवाड़ी के 19, अंबाला के 52, झज्जर के 31, पलवल के 45, महेंद्रगढ़ के 29, पानीपत के 27, नूंह के 19, कुरुक्षेत्र के 4, सिरसा का 1, फतेहाबाद के 14, पंचकूला के 25, यमुनानगर का 1, कैथल के 11 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में अबतक 23, 654 मरीज ठीक हो चुके हैं.
23 दिन में मामले हो रहे दोगुने
हरियाणा में अबतक 536323 कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 500579 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 5206 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है. अबतक कुल 30538 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 23654 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस 6495 हैं. 389 की मौत हुई है. प्रदेश में रिकवरी दर 77.46 फीसदी है. कोरोना से मृत्यू दर 1.27 फीसदी है. वहीं 23 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं. प्रदेश में 140 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. वेंटिलेटर पर 97 मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात