चंडीगढ़: अनलॉक 1 में ज्यादा छूटे देने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सिर्फ 4 दिन में ही 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 316 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3597 पहुंच गई है. जिसमें से 1209 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2364 हो गई है.
316 नए केस मिले
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को 316 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 153 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 59, चरखी दादरी से 22, पलवल से 14, कुरुक्षेत्र से 12, रेवाड़ी से 11, हिसार से 9, करनाल से 7, अंबाला से 6, रोहतक व नारनौल से 4-4, फतेहाबाद व नूंह 3-3, झज्जर, जींद व सिरसा से 2-2, पानीपत, पंचकूला और कैथल से 1-1 मरीज मिला है.
86 मरीज हुए ठीक
राज्य में शुक्रवार को 86 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिनमें से गुरुग्राम से 40, नारनौल से 12, करनाल से 11, हिसार से 10, कुरुक्षेत्र से 5, फरीदाबाद व अंबाला से 3-3, फतेहाबाद व कैथल से 1-1 मरीज ठीक हो कर घर गए हैं.
रिकवरी रेट गिरकर 33 फीसदी हुआ
राज्य में अभी तक 1 लाख 37 हजार 452 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 29 हजार 27 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 4828 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट गिरकर 33.61 प्रतिशत हो गया है. अगर मौतों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत हरियाणा में हुई है. राज्य में 3 मरीज वेंटिलेटर और 8 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट हैं. कोरोना कुछ इस तरह से प्रदेश में कहर बरपा रहा है कि अब सिर्फ 6 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.
अंबाला में 9 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव
अंबाला के बराड़ा की हनुमान कॉलोनी में 9 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है. बच्ची का परिवार कुछ दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर लौटा था. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमति बच्ची को मुलाना में बने कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.
फरीदाबाद ESIC में होगा सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज
फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को भी पूरी तरह से कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. ईएसआईसी के बीमा कृत मरीजों को परेशानी ना हो, इसके लिए उन्हें बीके सिविल अस्पताल, ईएसआईसी डिस्पेंसरी और एसआईईसी में इलाज दिया जाएगा. इसका खर्च सरकार वहन करेगी.
ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, चप्पलों से भी पीटा, वीडियो वायरल