ETV Bharat / city

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, शुक्रवार को 37 नए मरीज आए सामने - gurugram corona update

हरियाणा में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1067 हो गई है.

haryana corona update
हरियाणा कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 22, 2020, 5:28 PM IST

Updated : May 22, 2020, 8:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. शुक्रवार को 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुरुग्राम से 11, महेंद्रगढ़ से 10, कुरुक्षेत्र से 5, फरीदाबाद से 4, रेवाड़ी और करनाल से 2-2, रोहतक, सिरसा और सोनीपत से 1-1 मरीज सामने आया है. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1067 हो गई है. इसमें से 706 लोगों का इलाज हो चुका है. एक्टिव केसों की संख्या 345 है.

25 कोरोना संक्रमित ठीक हुए

राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. शुक्रवार को 25 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. इसमें फरीदाबाद के 14, झज्जर के 5, सोनीपत के 4, पलवल और पानीपत 1-1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली है. बता दें कि अब तक फरीदाबाद में 104 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या 75 है. प्रदेश की रिकवरी रेट 66.17 प्रतिशत है.

haryana corona update
शुक्रवार को 37 नए कोरोना संक्रमित मिले

4735 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी

हरियाणा में अभी तक 91,119 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 4735 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. 1067 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

haryana corona update
जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

किस जिले में कितने कोरोना संक्रमित?

गुरुग्राम में 250, फरीदाबाद में 185, सोनीपत में 151, झज्जर में 91, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 40, पानीपत में 46, पंचकूला में 25, जींद में 23, करनाल में 23, और महेंद्रगढ़ में 21, रोहतक में 15, रेवाड़ी में 11, कुरुक्षेत्र में 14, हिसार और सिरसा में 9- 9, फतेहाबाद और यमुनानगर में 8-8, भिवानी और चरखी-दादरी में 6, कैथल में 5 संक्रमित मरीज हैं. गुरुग्राम के अस्पताल में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है. 14 इटालियन ठीक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: लॉकडाउन और मजदूरों के पलायन से मानसून की तैयारियों पर पड़ा असर

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. शुक्रवार को 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुरुग्राम से 11, महेंद्रगढ़ से 10, कुरुक्षेत्र से 5, फरीदाबाद से 4, रेवाड़ी और करनाल से 2-2, रोहतक, सिरसा और सोनीपत से 1-1 मरीज सामने आया है. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1067 हो गई है. इसमें से 706 लोगों का इलाज हो चुका है. एक्टिव केसों की संख्या 345 है.

25 कोरोना संक्रमित ठीक हुए

राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. शुक्रवार को 25 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. इसमें फरीदाबाद के 14, झज्जर के 5, सोनीपत के 4, पलवल और पानीपत 1-1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली है. बता दें कि अब तक फरीदाबाद में 104 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या 75 है. प्रदेश की रिकवरी रेट 66.17 प्रतिशत है.

haryana corona update
शुक्रवार को 37 नए कोरोना संक्रमित मिले

4735 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी

हरियाणा में अभी तक 91,119 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 4735 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. 1067 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

haryana corona update
जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

किस जिले में कितने कोरोना संक्रमित?

गुरुग्राम में 250, फरीदाबाद में 185, सोनीपत में 151, झज्जर में 91, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 40, पानीपत में 46, पंचकूला में 25, जींद में 23, करनाल में 23, और महेंद्रगढ़ में 21, रोहतक में 15, रेवाड़ी में 11, कुरुक्षेत्र में 14, हिसार और सिरसा में 9- 9, फतेहाबाद और यमुनानगर में 8-8, भिवानी और चरखी-दादरी में 6, कैथल में 5 संक्रमित मरीज हैं. गुरुग्राम के अस्पताल में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है. 14 इटालियन ठीक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: लॉकडाउन और मजदूरों के पलायन से मानसून की तैयारियों पर पड़ा असर

Last Updated : May 22, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.