चंडीगढ़: हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि दिवंगत सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhara) की उम्र मात्र 15 वर्ष है. सोनाली फोगाट की मृत्यु के उपरांत उनकी बेटी यशोधरा ही उनकी सारी संपत्ति की वारिस हैं.
रेनू भाटिया (Renu Bhatia) पत्र में लिखा है कि मां-बाप की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात यशोधरा के जीवन की सुरक्षा उनके परिवार की जिम्मेदारी है. हरियाणा की बेटी होने के नाते हरियाणा पुलिस का दायित्व बनता है, कि जब तक सोनाली फोगाट के केस की जांच चल रही है तब तक उसकी बेटी यशोधरा को पुलिस सुरक्षा प्रदान करें. सोनाली फोगाट की आकस्मिक मृत्यु की जांच के लिए बेटी यशोधरा को विभिन्न स्थानों पर आना जाना पड़ता है जिस कारण पुलिस का उसके साथ होना आवश्यक है.
हरियाणा महिला आयोग ने खत में लिखा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सिफारिश की जाती है कि जब तक सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच चल रही है, तब तक सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा को पुलिस सुरक्षा प्रदान करवाने के निर्देश जारी किए जाएं.
हरियाणा में एक हफ्ते से हत्या की जांच जारी- गोवा पुलिस पिछले करीब एक हफ्ते से हरियाणा में है. इस दौरान गोवा पुलिस हिसार में सोनाली फोगाट के घर और फार्महाउस की जांच कर चुकी है. पुलिस सुधीर सांगवान के घर रोहतक भी गई थी. रविवार को गोवा पुलिस की टीम गुरुग्राम पहुंची और सेक्टर 102 की ग्रींस सोसाइटी के फ्लैट नंबर 901 की तलाशी (sonali phogat property) ली थी.
इस फ्लैट को सुधीर सांगवान ने किराए पर ले रखा था और सोनाली फोगाट भी यहां रहती थी. इस फ्लैट से गोवा पुलिस को कुछ दस्तावेज, पासपोर्ट, 16 हजार नकद और ज्वैलरी मिली थी. गोवा पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया था. इसके बाद सोसाइटी के बेसमेंट में खड़ी सोनाली फोगाट की सफारी गाड़ी की भी जांच की थी. इसी फ्लैट से सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान गोवा के लिए एयरपोर्ट निकले थे.
बेटी ने PMO से लगाई गुहार: सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Daughter Yashodhara) ने अपनी मां की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगाई है. सोमवार को यशोधरा ने ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उसने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भी टैग किया है. इसके अलावा यशोधरा ने अपनी मांग के लिए #justiceforsonali भी शुरू किया है. इससे पहले सोनाली की बेटी यशोधरा सीबीआई जांच की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुकी हैं. यशोधरा के साथ उनकी मौसी और सोनाली की बहन, सोनाली के जीजा अमन पुनिया और सोनाली के भाई रिंकू ढाका भी मौजूद थे. यशोधरा इससे पहले सोशल मीडिया पर नहीं थीं. उन्होंन इसी महीने सितंबर में ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है.
23 अगस्त को हुई सोनाली की मौत: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा के एक क्लब में मौत (Sonali Phogat murder case) हो गई थी. गोवा पुलिस के मुताबिक सुधीर ने क्लब में डांस के दौरान सोनाली को कुछ पिलाया है. सीसीटवी फुटेज में भी सुधीर सोनाली को पिलाते हुए दिख रहा है. उनकी हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया है. हत्या वाले दिन से ही सोनाली का परिवार इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा है. सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने भी ट्वीट करके अपनी मां की मौत की जांच सीबीआई को हैंडओवर करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- फ्लैट लेने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी, ये रहा सबूत