ETV Bharat / city

हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज से भड़के राकेश टिकैत, बोले- देश में 'सरकारी तालिबानों' का कब्जा

किसान नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है.

haryana-cm-manohar-lal-khattar-behaves-like-general-dyer-says-rakesh-tikait
हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज से भड़के राकेश टिकैत, बोले- देश में 'सरकारी तालिबानों' का कब्जा
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 12:13 PM IST

चंडीगढ़/गाजियाबाद: शनिवार को हरियाणा में एक बार फिर किसानों पर लाठीचार्ज (haryana farmer lathi charge) किया गया है. जिसके बाद हरियाणा से लेकर देश के तमाम विपक्षी नेताओं ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal) पर निशाना साधा है.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट कर कहा है, 'हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है. जो अत्याचार हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया, वह बर्दाश्त नहीं हो सकता. किसान सबका हिसाब करेगा.'

haryana-cm-manohar-lal-khattar-behaves-like-general-dyer-says-rakesh-tikait
हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज से भड़के राकेश टिकैत

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को हरियाणा करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज मामला: सिर फोड़ने का आदेश देने वाले अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग

बता दें कि किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया और किसानों को रोकने के लिए पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा.

इस मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कामकाज में बाधा डालना लोकतंत्र के खिलाफ है. अगर किसान विरोध करना चाहते थे तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए था. अगर वे नेशनल हाईवे जाम करते हैं और पुलिस पर पथराव करते हैं, तो पुलिस भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाएगी. हम इस मामले को देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज पर सीएम मनोहर लाल का बयान, 'हाईवे रोकोगे तो पीटे जाओगे'

चंडीगढ़/गाजियाबाद: शनिवार को हरियाणा में एक बार फिर किसानों पर लाठीचार्ज (haryana farmer lathi charge) किया गया है. जिसके बाद हरियाणा से लेकर देश के तमाम विपक्षी नेताओं ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal) पर निशाना साधा है.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट कर कहा है, 'हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है. जो अत्याचार हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया, वह बर्दाश्त नहीं हो सकता. किसान सबका हिसाब करेगा.'

haryana-cm-manohar-lal-khattar-behaves-like-general-dyer-says-rakesh-tikait
हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज से भड़के राकेश टिकैत

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को हरियाणा करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज मामला: सिर फोड़ने का आदेश देने वाले अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग

बता दें कि किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया और किसानों को रोकने के लिए पुलिस को बल का इस्तेमाल करना पड़ा.

इस मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कामकाज में बाधा डालना लोकतंत्र के खिलाफ है. अगर किसान विरोध करना चाहते थे तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए था. अगर वे नेशनल हाईवे जाम करते हैं और पुलिस पर पथराव करते हैं, तो पुलिस भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाएगी. हम इस मामले को देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज पर सीएम मनोहर लाल का बयान, 'हाईवे रोकोगे तो पीटे जाओगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.