चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. खट्टर सरकार ने बजट में किसानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कई घोषणाएं की है.
चिन्हित स्थलों पर भीड़ कम करने के लिए 12 नए बाईपास के निर्माण को मंजूरी दी गई है. 300 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और 6 हजार किलोमीटर सड़कों के सुधारीकरण का प्रस्ताव रखा गया है. पीएम ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत राज्य में सड़कों को चौड़ा करने और सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार द्वार आवंटित 2500 किलोमीटर सड़कों में से पिछले दो वर्षों में 1443 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. वर्ष 2022-23 में सरकार का प्रयास शोष सड़कों के कार्यों को पूरा करने का है.
2022-23 के दौरान 22 अतिरिक्त आरओबी वीयूपी का कार्य शुरू करने का प्रस्ताव इस बजट में रखा गया है. अंबाला व भिवानी शहरों के लिए रिंग रोड तथा हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र और जींद शहरों के लिए बाईपास की योजनाओं को पंख लगेंगे. वित्त वर्ष 2022-23 में सड़क और रेल अवसरंचना क्षेत्रों के लिए 4752.02 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2022: रोजगार के लिए बजट में 1671 करोड़ का ऐलान, जानिए बड़ी बातें