ETV Bharat / city

Haryana Urban body Election: आज फैसले की घड़ी, सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, 46 अध्यक्ष और 840 पार्षदों की किस्मत का होगा फैसला - Harryana Urban body Eection Counting

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. 19 जून को जनता ने अपना फैसला ईवीएम में बंद किया था. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला यानि मतगणना (Haryana Municipal Elections Counting) आज होनी है. सुबह आठ बजे से सभी केंद्रों पर काउंटिंग शुरू हो जायेगी.

Haryana Municipal Elections Counting
Haryana Municipal Elections Counting
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 6:28 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगरपालिका में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए 19 जून को मतदान संपन्न हो चुका है. अब समय है उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसले यानि मतगणना का. मतदान में जनता जनार्दन ने किसे अपने नेता चुना है इसका फैसला बुधवार को होने वाला है. आज प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग (Haryana Urban body Election Counting) शुरु होगी.

हरियाणा की 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में अध्यक्ष और पार्षद के लिए 19 जून को मतदान हुआ था. चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (Haryana election commissioner) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स के लिए जनता ने वोट किया है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

हरियाणा में 19 जून रविवार को 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था. इस बार इन चुनावों में करीब 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ. कुछ जिलों में छिटपुट घटनाओं को छड़ोकर चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. प्रदेश की 46 निकायों के अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता ने करीब 4712 ईवीएम में बंद कर दिया.

18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं. वहीं 456 वार्डों में से 15 पार्षदों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. जबकि बचे 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 1076 पुरुष हैं और 721 महिलाएं हैं.

28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल 221 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 128 पुरुष व 93 महिलाएं हैं. वहीं 432 पार्षदों में से 33 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. बचे 399 वार्डों में 1301 उम्मीदवारों को चुनने के लिए जनता ने वोट किया है. इनमें 783 पुरुष व 518 महिलाएं शामिल हैं. जिसकी गिनती 22 जून को होनी है.

प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि जीतने के बाद कोई भी जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकालें. पहले प्रशासन ने इसका परमीशन लें उसके बाद उन्हीं इलाकों में अपना जुलूस निकालें जहां कोई समस्या ना हो. अगर कोई भी उम्मीदवार बिना अनुमित के जुलूस निकालता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी.

चंडीगढ़: हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगरपालिका में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए 19 जून को मतदान संपन्न हो चुका है. अब समय है उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसले यानि मतगणना का. मतदान में जनता जनार्दन ने किसे अपने नेता चुना है इसका फैसला बुधवार को होने वाला है. आज प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग (Haryana Urban body Election Counting) शुरु होगी.

हरियाणा की 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में अध्यक्ष और पार्षद के लिए 19 जून को मतदान हुआ था. चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (Haryana election commissioner) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स के लिए जनता ने वोट किया है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

हरियाणा में 19 जून रविवार को 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था. इस बार इन चुनावों में करीब 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ. कुछ जिलों में छिटपुट घटनाओं को छड़ोकर चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. प्रदेश की 46 निकायों के अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता ने करीब 4712 ईवीएम में बंद कर दिया.

18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं. वहीं 456 वार्डों में से 15 पार्षदों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. जबकि बचे 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 1076 पुरुष हैं और 721 महिलाएं हैं.

28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुल 221 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 128 पुरुष व 93 महिलाएं हैं. वहीं 432 पार्षदों में से 33 को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. बचे 399 वार्डों में 1301 उम्मीदवारों को चुनने के लिए जनता ने वोट किया है. इनमें 783 पुरुष व 518 महिलाएं शामिल हैं. जिसकी गिनती 22 जून को होनी है.

प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि जीतने के बाद कोई भी जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकालें. पहले प्रशासन ने इसका परमीशन लें उसके बाद उन्हीं इलाकों में अपना जुलूस निकालें जहां कोई समस्या ना हो. अगर कोई भी उम्मीदवार बिना अनुमित के जुलूस निकालता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Jun 22, 2022, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.