चंडीगढ़ः देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत चंडीगढ़ एमएलए हॉस्टल से की. गुप्ता ने हॉस्टल में देश की आन बान व शान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परिसर के पार्क में पौधारोपण भी किया. इस अवसर पर विधानसभा सचिव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व बच्चे मौजूद रहे. तिरंगा फहराने के बाद ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.
अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई है. गुप्ता ने कहा कि हमारे लिए ये गौरव का पल है, लाखों लोगों के त्याग और बलिदान से हम ये दिन मना रहे हैं. हमारा देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर पर तिरंगा लगाकर एकता और अखंडता का परिचय दें.
अब नरेंद्र मोदी ने युवाओं को देश के प्रति उनका कर्तव्य याद दिलाया है और हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है ताकि देशवासी स्वतंत्रता का मुल्य समझ सकें. देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों को उन्होंने सैल्यूट किया और कहा कि सुरक्षा के लिए सैनिक काफी हैं लेकिन फिर भी देश के हर नागरिक को देश की रक्षा के लिए हमेसा तैयार रहना चाहिए. आज देश के लिए मरने की जरुरत नही अब जीने की जरुरत है. राष्ट्र सर्वोपरि है और युवा देश सेवा के लिए आगे आएं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5885 बच्चों ने बनाई लहराते तिरंगे की सबसे बड़ी छवि