ETV Bharat / city

पंजाब पुलिस कर सकती है लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर, सुनिए गैंगस्टर के वकील ने ऐसा क्यों कहा - लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 24 सितंबर को कोर्ट में पेशी है. गैंगस्टर के वकील विशाल चोपड़ा (Lawrence Bishnoi lawyer Vishal Chopra) ने एक वीडियो संदेश जारी कर पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया कि पेशी के दौरान बिश्नोई का फेक एनकाउंटर किया जा सकता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को इस संबंध में अलर्ट भी भेजा है.

लॉरेंस बिश्नोई का फेक एनकाउंटर
लॉरेंस बिश्नोई का फेक एनकाउंटर
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पंजाब पुलिस पर लॉरेंस बिश्नोई का फेक इनकाउंटर या अन्य किसी अप्रिय घटना करवाने को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाया है. लॉरेंस के वकील विशाल चोपड़ा (Lawrence Bishnoi lawyer Vishal Chopra) ने वीडियो संदेश जारी कर आरोप लगाया कि 24 सितंबर को पेशी के दौरान पंजाब पुलिस इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पंजाब पुलिस को इस संबंध में अलर्ट भी भेजा गया है.

विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट में पेशी के दौरान पंजाब पुलिस बिश्नोई का अपने ही साथियों की मदद से फेक एनकाउंटर कर सकती है या फिर राइवल गैंग को मौका देकर उसकी हत्या करा सकती है. इसके अलावा सुरक्षा में खामियां पैदाकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विश्नोई पिछले कई महीनों से पंजाब पुलिस की कस्टडी में है.

पंजाब पुलिस कर सकती है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर, सुनिए लॉरेंस के वकील ने ऐसा क्यों कहा

शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से भी जाना जाता है कि पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की थी. इसके बाद से लॉरेंस पंजाब पुलिस की हिरासत में है. पंजाब पुलिस के एडीजीपी प्रमोद बान ने कहा था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था और पिछले अगस्त से इसकी योजना बना रहा था.

बिश्नोई का नाम पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया है. बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए पटियाला हाउस कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई. पांच जून को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बिश्नोई की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया था.

लॉरेंस बिश्नोई कई सालों से जेल में बंद है. उसका कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया है, इसलिए वो उसे मारना चाहता है. लॉरेंस बिश्नोई ने ये धमकी 8 जनवरी, 2018 को एक मुकदमे की पेशी के दौरान दी थी. उसने राहुल नामक गुर्गे को सलमान की रेकी करवाने भी मुंबई भेजा था. कई बार लॉरेंस के सोशल मीडिया पर भी सलमान को जान से मारने के पोस्ट होते रहे हैं. वहीं बाद में पुलिस ने ये भी दावा किया था कि लॉरेंस ने नाम चमकाने के लिए सलमान को मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लगाई फटकार

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पंजाब पुलिस पर लॉरेंस बिश्नोई का फेक इनकाउंटर या अन्य किसी अप्रिय घटना करवाने को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाया है. लॉरेंस के वकील विशाल चोपड़ा (Lawrence Bishnoi lawyer Vishal Chopra) ने वीडियो संदेश जारी कर आरोप लगाया कि 24 सितंबर को पेशी के दौरान पंजाब पुलिस इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पंजाब पुलिस को इस संबंध में अलर्ट भी भेजा गया है.

विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट में पेशी के दौरान पंजाब पुलिस बिश्नोई का अपने ही साथियों की मदद से फेक एनकाउंटर कर सकती है या फिर राइवल गैंग को मौका देकर उसकी हत्या करा सकती है. इसके अलावा सुरक्षा में खामियां पैदाकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विश्नोई पिछले कई महीनों से पंजाब पुलिस की कस्टडी में है.

पंजाब पुलिस कर सकती है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर, सुनिए लॉरेंस के वकील ने ऐसा क्यों कहा

शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से भी जाना जाता है कि पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की थी. इसके बाद से लॉरेंस पंजाब पुलिस की हिरासत में है. पंजाब पुलिस के एडीजीपी प्रमोद बान ने कहा था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड था और पिछले अगस्त से इसकी योजना बना रहा था.

बिश्नोई का नाम पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया है. बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए पटियाला हाउस कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई. पांच जून को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बिश्नोई की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया था.

लॉरेंस बिश्नोई कई सालों से जेल में बंद है. उसका कहना है कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया है, इसलिए वो उसे मारना चाहता है. लॉरेंस बिश्नोई ने ये धमकी 8 जनवरी, 2018 को एक मुकदमे की पेशी के दौरान दी थी. उसने राहुल नामक गुर्गे को सलमान की रेकी करवाने भी मुंबई भेजा था. कई बार लॉरेंस के सोशल मीडिया पर भी सलमान को जान से मारने के पोस्ट होते रहे हैं. वहीं बाद में पुलिस ने ये भी दावा किया था कि लॉरेंस ने नाम चमकाने के लिए सलमान को मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लगाई फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.