चंडीगढ़ः जेजेपी नेता सतविंदर राणा को पानीपत शराब तस्करी और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसे पानीपत क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ के सेक्टर तीन स्थित एमएलए हॉस्टल से गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि पानीपत पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने की है.
इस मामले में हुई गिरफ्तारी
दरअसल अनियमितताओं के चलते 2016 में पानीपत के समालखा में एक प्राइवेट गोदाम सील किया गया था. जिसके बाद उसमें कई बार चोरी हुई और जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि इस गोदाम से करीब 4500 पेटी शराब गयाब है. जिसके बाद इस पूरे मामले में 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई. और 12 मई को एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी मामले में अब सतविंदर राणा को भी पानीपत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
कौन है सतविंदर राणा ?
सतविंदर राणा अभी जननायक जनता पार्टी में है और वो जेजेपी के ही टिकट पर 2019 में कलायत विधानसभा से चुनाव लड़ चुका है. सतविंदर राणा पूर्व विधायक है और वो कांग्रेस पार्टी में भी रह चुका है. सतविंदर राणा 2017 से 2014 तक कांग्रेस में प्रदेश महासचिव के पद पर रहा है. 1996 में पहली बार सतबीर राणा विधायक बना था. सतविंदर राणा मूलरूप से कैथल के गांव राजौंद का रहने वाला है.
समालखा गोदाम से ऐसे होती रही चोरी
समालखा में भी खरखौदा की तरह ही L1 गोदाम पुलिस ने सील किया हुआ था. इस गोदाम में साल 2016 से भारी मात्रा में शराब रखी गई थी, लेकिन इस गोदाम से लगातार शराब चोरी की वारदातें होती रही. वारदात होने के बाद पुलिस को शिकायतें भी की गईं. मामले में दिखाने के नाम पर कार्रवाई भी हुई, लेकिन चोरी का सिलसिला जारी रहा और गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई.
ये भी पढ़ेंः पानीपत में सोनीपत जैसे शराब घोटाले का अंदेशा, गोदाम से गायब मिली 4500 पेटी शराब, पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार
12 मई को भी हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस ने गिरोह के सरगना ईश्वर के साथ एक पुलिस का जवान और बाकी 4 गुर्गों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी. पुलिस ने इन 6 आरोपियों की पहचान रजनीश निवासी कथूरा गांव, सुधीर निवासी जागसी गांव, सोमबीर निवासी कुतबपुर गांव, जिला सोनीपत, दीपक उर्फ टाचवा निवासी मांडौठी गांव, जिला झज्जर और सिपाही अजमेर निवासी धामड़ गांव, जिला रोहतक के रूप में की थी.