ETV Bharat / city

हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा आज, पंचकूला में चुनाव आयोग की होगी पीसी - Adampur By Elections

राज्य चुनाव आयोग शुक्रवार को पंचकूला में हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा करने वाला है. आयोग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं शुक्रवार से ही पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए हरियाणा के 9 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

Etv Bharat
हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा कल, पंचकूला में चुनाव आयोग की होगी पीसी
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 6:42 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Elections) के दूसरे चरण की घोषणा शुक्रवार को कर दी जाएगी. इस बात की जानकारी चुनाव आयोग की तरफ से दी गई है. आज पंचकूला में चुनाव आयोग हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा करेगा. दूसरे चरण में हरियाणा के बाकी बचे जिलों में चुनाव होगा.

हरियाणा के नौ जिला में शुक्रवार को पंच-सरपंचों और जिला परिषद व पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए नामांकन का शुरू हो जाएगा. इसी दिन राज्य चुनाव आयोग बाकी बचे जिलों में पंचायती राज संस्थाओं का चुनावी शेड्यूल जारी करने की तैयारी में हैं. इन जिलों में चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में 30 अक्टूबर को जिला परिषद व ब्लाक समिति सदस्यों तथा दो नवंबर को पंच-सरपंचों के चुनाव होने हैं. दूसरे चरण में हिसार, रोहतक, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, पलवल, सिरसा, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फतेहाबाद और फरीदाबाद में पंचायत चुनाव होंगे. हालांकि पहले फतेहाबाद में पहले चरण में ही मतदान कराने की घोषणा की गई थी, लेकिन आदमपुर उपचुनाव (Adampur By Elections) के चलते यहां चुनाव अगले चरण के लिए टाल दिए गए थे.

बता दें कि इस बार 71 हजार 741 पंचायती राज संस्थाओं के पदों के लिए मतदान होना है. राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर रखी हैं. चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का भी इंतजाम हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से मतदान पार्टी में चार अधिकारियों को तैनात किया गया है. जिसमें पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी शामिल होंगे.

इससे पहले 22 सितंबर को हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर सीटों की अधिसूचना जारी (Haryana Panchayat Election Notification) की गई थी. प्रदेश में 411 जिला परिषद सदस्य, 3079 पंचायत समिति सदस्य, 6219 सरपंच और 61 हजार 973 पंच के लिए चुनाव होना है. पंचायत चुनावों को लेकर 29 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 30 नवंबर तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जायेंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Elections) के दूसरे चरण की घोषणा शुक्रवार को कर दी जाएगी. इस बात की जानकारी चुनाव आयोग की तरफ से दी गई है. आज पंचकूला में चुनाव आयोग हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा करेगा. दूसरे चरण में हरियाणा के बाकी बचे जिलों में चुनाव होगा.

हरियाणा के नौ जिला में शुक्रवार को पंच-सरपंचों और जिला परिषद व पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए नामांकन का शुरू हो जाएगा. इसी दिन राज्य चुनाव आयोग बाकी बचे जिलों में पंचायती राज संस्थाओं का चुनावी शेड्यूल जारी करने की तैयारी में हैं. इन जिलों में चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में 30 अक्टूबर को जिला परिषद व ब्लाक समिति सदस्यों तथा दो नवंबर को पंच-सरपंचों के चुनाव होने हैं. दूसरे चरण में हिसार, रोहतक, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, पलवल, सिरसा, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फतेहाबाद और फरीदाबाद में पंचायत चुनाव होंगे. हालांकि पहले फतेहाबाद में पहले चरण में ही मतदान कराने की घोषणा की गई थी, लेकिन आदमपुर उपचुनाव (Adampur By Elections) के चलते यहां चुनाव अगले चरण के लिए टाल दिए गए थे.

बता दें कि इस बार 71 हजार 741 पंचायती राज संस्थाओं के पदों के लिए मतदान होना है. राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर रखी हैं. चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का भी इंतजाम हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से मतदान पार्टी में चार अधिकारियों को तैनात किया गया है. जिसमें पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी शामिल होंगे.

इससे पहले 22 सितंबर को हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर सीटों की अधिसूचना जारी (Haryana Panchayat Election Notification) की गई थी. प्रदेश में 411 जिला परिषद सदस्य, 3079 पंचायत समिति सदस्य, 6219 सरपंच और 61 हजार 973 पंच के लिए चुनाव होना है. पंचायत चुनावों को लेकर 29 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 30 नवंबर तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जायेंगे.

Last Updated : Oct 14, 2022, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.