ETV Bharat / city

इस शर्त के साथ दुष्यंत चौटाला की इनेलो में वापसी को तैयार ओपी चौटाला! देखिए बड़ा बयान

दुष्यंत चौटाला(Dushyant chautala) की इनेलो(INLD) में वापसी को लेकर ओपी चौटाला(OP Chautala) ने बड़ा बयान दिया है. हालांकि वापसी के रास्ते खोलते हुए उन्होंने दुष्यंत के लिए एक शर्त भी रखी है.

dushyant chautala can join INLD op chautala statement
dushyant chautala can join INLD op chautala statement
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 9:16 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा की राजनीति में इस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला(op chautala) का नाम गर्मी पैदा कर रहा है. वो जब से तिहाड़(tihar jail) से बाहर आये हैं तब से उनके बारे में रोजाना कुछ ना कुछ खबर बन रही है. मंगलवार को जब चंडीगढ़ में ओपी चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे एक बार फिर उनके पोते और जन नायक जनता पार्टी(JJP) चलाने वाले दुष्यंत चौटाला(Dushyant chautala) को लेकर सवाल पूछा गया. हालांकि पहले जब भी ओपी चौटाला से दुष्यंत चौटाला के बारे में सवाल पूछा जाता था वो टाल जाते थे, लेकिन इस बार उन्होंने जवाब दिया.

इस सवाल पर वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़े खीझे जरूर लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि इनेलो(INLD) की विचारधारा में जो भी विश्वास रखता है, वो पार्टी में आ सकता है, फिर चाहें वो दुष्यंत चौटाला हों या किसी दूसरी पार्टी का कोई नेता. ओपी चौटाला के ये बयान इसलिए ज्यादा मायने रखता है क्योंकि इससे पहले जब भी उनसे दुष्यंत चौटाला पर सवाल किया गया वो या तो टाल गये या बेहद गुस्से में रहे.

दुष्यंत चौटाला को लेकर ओपी चौटाला की नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले वो खुलकर दुष्यंत चौटाला को गद्दार कहते थे. उसके बाद उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर बात ही करना बंद कर दिया.

ये भी पढ़ेंः तीसरा मोर्चा बनाने में जुटे इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला, 1 अगस्त को बिहार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात

लेकिन अब ओम प्रकाश चौटाला, दुष्यंत चौटाला पर अगर थोड़े नरम हुए हैं तो उसके कई तरह के मायने निकाले जाएंगे. क्योंकि इनेलो से टूटकर ही जेजेपी का जन्म हुआ है, और ओपी चौटाला दुष्यंत के दादा भी हैं. इसके अलावा हरियाणा में पहले भी पार्टियों के मर्ज होने का इतिहास रहा है. इसाीलिए राजनीतिक गलियारों में इनेलो और दुष्यंत चौटाला चौटाला को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं.

ये भी पढ़ेंः सीएम खट्टर ने ओपी चौटाला का किया समर्थन! किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान

चंडीगढ़ः हरियाणा की राजनीति में इस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला(op chautala) का नाम गर्मी पैदा कर रहा है. वो जब से तिहाड़(tihar jail) से बाहर आये हैं तब से उनके बारे में रोजाना कुछ ना कुछ खबर बन रही है. मंगलवार को जब चंडीगढ़ में ओपी चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे एक बार फिर उनके पोते और जन नायक जनता पार्टी(JJP) चलाने वाले दुष्यंत चौटाला(Dushyant chautala) को लेकर सवाल पूछा गया. हालांकि पहले जब भी ओपी चौटाला से दुष्यंत चौटाला के बारे में सवाल पूछा जाता था वो टाल जाते थे, लेकिन इस बार उन्होंने जवाब दिया.

इस सवाल पर वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़े खीझे जरूर लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि इनेलो(INLD) की विचारधारा में जो भी विश्वास रखता है, वो पार्टी में आ सकता है, फिर चाहें वो दुष्यंत चौटाला हों या किसी दूसरी पार्टी का कोई नेता. ओपी चौटाला के ये बयान इसलिए ज्यादा मायने रखता है क्योंकि इससे पहले जब भी उनसे दुष्यंत चौटाला पर सवाल किया गया वो या तो टाल गये या बेहद गुस्से में रहे.

दुष्यंत चौटाला को लेकर ओपी चौटाला की नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले वो खुलकर दुष्यंत चौटाला को गद्दार कहते थे. उसके बाद उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर बात ही करना बंद कर दिया.

ये भी पढ़ेंः तीसरा मोर्चा बनाने में जुटे इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला, 1 अगस्त को बिहार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात

लेकिन अब ओम प्रकाश चौटाला, दुष्यंत चौटाला पर अगर थोड़े नरम हुए हैं तो उसके कई तरह के मायने निकाले जाएंगे. क्योंकि इनेलो से टूटकर ही जेजेपी का जन्म हुआ है, और ओपी चौटाला दुष्यंत के दादा भी हैं. इसके अलावा हरियाणा में पहले भी पार्टियों के मर्ज होने का इतिहास रहा है. इसाीलिए राजनीतिक गलियारों में इनेलो और दुष्यंत चौटाला चौटाला को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं.

ये भी पढ़ेंः सीएम खट्टर ने ओपी चौटाला का किया समर्थन! किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान

Last Updated : Jul 27, 2021, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.