चंडीगढ़: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी और जेजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सरकार द्वारा बांटे जा रहे हैंड सैनिटाइजर पर सीएम और डिप्टी सीएम को फोटो को लेकर उन्होंने दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया है.
दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वाट कर लिखा कि बीजेपी-जेजेपी को लग रहा है कि देश में बीमारी नहीं, उनकी चुनावी रैली चल रही है. बीमारी का इस्तेमाल अपने चेहरे चमकाने के लिए करना राजनीति का क्रूर चेहरा है. सैनिटाइजर के बाद क्या मास्क पर नेता चिपकेंगे? ये बोतल बरसों तक लोगों को बीजेपी-जेजेपी की संवेदनहीनता याद दिलाएगी. समय राजनीति का नहीं सेवा का है.
-
BJP-JJP को लग रहा है कि देश मे बीमारी नही,उनकी चुनावी रैली चल रही है।बीमारी का इस्तेमाल अपने चेहरे चमकाने के लिए करना राजनीति का क्रूर चेहरा है।Sanitiser के बाद क्या मास्क पर नेता चिपकेंगे?ये बोतल बरसो तक लोगो को BJP-JJP की संवेदनहीनता याद दिलाएगी।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
समय राजनीति का नही सेवा का है। pic.twitter.com/8JMMAgCTzI
">BJP-JJP को लग रहा है कि देश मे बीमारी नही,उनकी चुनावी रैली चल रही है।बीमारी का इस्तेमाल अपने चेहरे चमकाने के लिए करना राजनीति का क्रूर चेहरा है।Sanitiser के बाद क्या मास्क पर नेता चिपकेंगे?ये बोतल बरसो तक लोगो को BJP-JJP की संवेदनहीनता याद दिलाएगी।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) April 1, 2020
समय राजनीति का नही सेवा का है। pic.twitter.com/8JMMAgCTzIBJP-JJP को लग रहा है कि देश मे बीमारी नही,उनकी चुनावी रैली चल रही है।बीमारी का इस्तेमाल अपने चेहरे चमकाने के लिए करना राजनीति का क्रूर चेहरा है।Sanitiser के बाद क्या मास्क पर नेता चिपकेंगे?ये बोतल बरसो तक लोगो को BJP-JJP की संवेदनहीनता याद दिलाएगी।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) April 1, 2020
समय राजनीति का नही सेवा का है। pic.twitter.com/8JMMAgCTzI
बता दें कि कोरोना के कारण पूरी दुनिया में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में है. हमारे देश में अभी तक 1400 से ज्यादा लोग कोरोना के मरीज हैं, वहीं कोरोना से अभी तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा