चंडीगढ़: कोरोना संपर्क ट्रेसिंग और क्वारंटीन दस्ते ने दो पीजीआई सपाई कर्मियों में वायरस ट्रांसमिशन के सोर्स का पता लगाया है, जबकि सेक्टर 30-बी की महिला के कोरोना संपर्क का अभी तक पता नहीं चला है. ये तीनों शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
अधिकारियों के अनुसार, पीजीआई के सफाई कर्मचारी अंबाला के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज से संक्रमित हो गए थे, जिसे यहां भर्ती कराया गया था. वहीं 52 वर्षीय महिला के मामले में, इस बात की काफी संभावना है कि उन्हें एक मरीज से संक्रमण मिला हो, जो हाल ही में विदेश से लौटा था और उसी इलाके में रहता है. हालांकि वह व्यक्ति बाद में वह ठीक हो गया था.
अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति का घर महिला के पीछे वाली गली में पड़ता है. उसी क्षेत्र में उसके कुछ रिश्तेदार भी हैं. वहां से महिला के उस व्यक्ति के संपर्क में आने की संभावना हो सकती है. सेक्टर-30 में मकान काफी करीब हैं. इलाके में रहने वाले कुछ लोगों के टेस्ट के लिए नमूने लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र
संक्रमित महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है. महिला मलोया में रिश्तेदार के घर गई थी. जिन लोगों से वह अपने कुछ पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ सेक्टर 30 में मलोया में मिली थीं, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. बहलाना, रायपुर खुर्द और सेक्टर 29 में एक-एक घर के सदस्यों को घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया है. सेक्टर 30 में एक केमिस्ट शॉप, एक किराने की दुकान और एक वेरका बूथ को सील कर दिया गया है. अब तक महिला के संपर्क में आए कुल 75 लोगों का पता लगाया जा चुका है.
पीजीआई के दो कर्मचारियों के मामले में, एक पंजाब के नयागांव का निवासी है, जबकि दूसरा 50 वर्षीय व्यक्ति धनास का है.. कुल 43 व्यक्ति, जो इनके साथ संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. इनमें उनके 11 सहकर्मी और सात घरेलू संपर्क हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या