ETV Bharat / city

सचिवालय में उपलब्धियों का बखान नहीं, अब केवल कोरोना जागरूकता अभियान - हरियाणा सचिवालय कोरोना अभियान

चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में आने वाले लोगों को जहां सरकार की उपलब्धियों से रूबरू करवाने के लिए मुख्य गेट पर उपलब्धियों भरे बड़े-बड़े पोस्टर नजर आते थे, अब उनकी जगह कोरोना जागरूकता अभियान ने ले ली है.

haryana secretariat
haryana secretariat
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 6:42 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश भर में लगभग तीन महीने पहले जिस तरह से जनजीवन चल रहा था उसमें कोरोना ने बड़ा बदलाव ला दिया है. आम लोगों का जीवन या जीवन जीने की शैली भी इससे बदलती नजर आ आई है. वहीं लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दायित्व जिन सरकारों पर हैं उनके काम करने की शैली भी बदलती नजर आ रही है.

सचिवालय में हर जगह जागरूकता स्लोगन

अब तो सरकार का एकमात्र उद्देश्य कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित रखना नजर आ रहा है. यही कारण है कि हरियाणा सचिवालय में जहां करीब तीन महीने पहले सरकार की उपलब्धियां का बखान होता था, वहां अब कोरोना को लेकर जागरूकता से भरे स्लोगन चल रहे हैं. हरियाणा सचिवालय में आने वाले लोगों को जागरूक रखने के लिए अलग पहल नजर आ रही है.

हरियाणा सचिवालय में उपलब्धियों का बखान नहीं, अब दिख रहा केवल कोरोना जागरूकता अभियान.

चंडीगढ़ स्थित पंजाब हरियाणा सचिवालय में आने वाले लोगों को जहां सरकार की उपलब्धियों से रूबरू करवाने के लिए मुख्य गेट पर उपलब्धियों भरे बड़े-बड़े पोस्टर नजर आते थे, उनकी जगह अब कोरोना को लेकर चल रहे जागरूकता अभियान ने ले ली है. हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच हरियाणा सचिवालय में भी कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- हिसार में कोरोना मरीज की मौत, परिजनों ने वेंटिलेटर ना मिलने के लगाए आरोप

सचिवालय में जहां सरकार अपनी अभी तक की योजनाओं और उपलब्धियों से सचिवालय में आने वाले लोगो तक पहुंंचाने का काम करती थी वहीं अब वॉल और स्क्रॉलिंग एलईडी डिस्पले पर कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं ताकि सचिवालय में आने वाले हर व्यक्ति या अधिकारी को, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, हाथ सैनिटाइज करना, समेत बचाव की अन्य जरूरी बातों से अवगत करवाया जा रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना के इस काल में सरकारों के लिए भी अब हालातों को सामान्य बनाए रखना प्रथमिकता बन गई है. यही कारण है कि प्रदेश भर के साथ-साथ अब मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों ( हरियाणा सचिवालय ) में भी जागरूकता जारी है. वहीं प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 8946 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4718 हो गई है और अब तक कोरोना से 130 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में एटीएम को नुकसान पहुंचाए बिना चोर ने ऐसे उड़ाए लाखों रुपए

चंडीगढ़: प्रदेश भर में लगभग तीन महीने पहले जिस तरह से जनजीवन चल रहा था उसमें कोरोना ने बड़ा बदलाव ला दिया है. आम लोगों का जीवन या जीवन जीने की शैली भी इससे बदलती नजर आ आई है. वहीं लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दायित्व जिन सरकारों पर हैं उनके काम करने की शैली भी बदलती नजर आ रही है.

सचिवालय में हर जगह जागरूकता स्लोगन

अब तो सरकार का एकमात्र उद्देश्य कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित रखना नजर आ रहा है. यही कारण है कि हरियाणा सचिवालय में जहां करीब तीन महीने पहले सरकार की उपलब्धियां का बखान होता था, वहां अब कोरोना को लेकर जागरूकता से भरे स्लोगन चल रहे हैं. हरियाणा सचिवालय में आने वाले लोगों को जागरूक रखने के लिए अलग पहल नजर आ रही है.

हरियाणा सचिवालय में उपलब्धियों का बखान नहीं, अब दिख रहा केवल कोरोना जागरूकता अभियान.

चंडीगढ़ स्थित पंजाब हरियाणा सचिवालय में आने वाले लोगों को जहां सरकार की उपलब्धियों से रूबरू करवाने के लिए मुख्य गेट पर उपलब्धियों भरे बड़े-बड़े पोस्टर नजर आते थे, उनकी जगह अब कोरोना को लेकर चल रहे जागरूकता अभियान ने ले ली है. हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच हरियाणा सचिवालय में भी कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- हिसार में कोरोना मरीज की मौत, परिजनों ने वेंटिलेटर ना मिलने के लगाए आरोप

सचिवालय में जहां सरकार अपनी अभी तक की योजनाओं और उपलब्धियों से सचिवालय में आने वाले लोगो तक पहुंंचाने का काम करती थी वहीं अब वॉल और स्क्रॉलिंग एलईडी डिस्पले पर कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं ताकि सचिवालय में आने वाले हर व्यक्ति या अधिकारी को, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, हाथ सैनिटाइज करना, समेत बचाव की अन्य जरूरी बातों से अवगत करवाया जा रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना के इस काल में सरकारों के लिए भी अब हालातों को सामान्य बनाए रखना प्रथमिकता बन गई है. यही कारण है कि प्रदेश भर के साथ-साथ अब मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों ( हरियाणा सचिवालय ) में भी जागरूकता जारी है. वहीं प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 8946 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4718 हो गई है और अब तक कोरोना से 130 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में एटीएम को नुकसान पहुंचाए बिना चोर ने ऐसे उड़ाए लाखों रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.